Akshay Kumar Biography
Akshay Kumar कहोगे या फिर खिलाडी खेर आप जो भी नाम से बुलाते हो में तो अक्षय कुमार कहता हूँ ये bollywood के हैंडसम डेसिंग हीरो तो है साथ में भारत के बच्चे बच्चे तक के दिल में इनकी फोटो गहराई से छुपी हुई है हर एक बच्चा माँ पापा आदमी akshay kumar के जैसे बनना चाहता है भारत हर घर akshay kumar की फोटो जरूर लगी होती है कुछ लोग तो इतना पसंद करते है की अपने बच्चों तक का नाम Akshay Kumar रख देते है कोई कोई टेटो तक बना लेता हैं अक्षय कुमार की कौनसी मूवी आ रही है इश्पे सबकी नजर पहले रहती हैं। मेरे प्यारे मित्रों मैं आपको आज ऐसी गुप्त जानकारी देने वाला हु khiladi akshay Kumar के बारे में ये अभी तक आपने कही नहीं सुनी होगी।
- Born-9 September 1967 (Amritsar, Punjab, India)
- Height- 6’1”
- Weight -176 lbs.
- Name-Rajiv Hari Om Bhatia, Akshay Kumar
- Citizenship-Canadian
- Education- Alma mater Guru Nanak Khalsa College of Arts, Science & Commerce
- Years active-1991–present
- Spouse-Twinkle Khanna (M. 2001)
- Children-2
Relatives
- Hari Om Bhatiya –Father
- Aruna Bhatiya – Mother
- Rajesh Khanna (father-in-law)
- Dimple Kapadia (mother-in-law)
- Rinke Khanna (sister-in-law)
अक्षय कुमार का जन्म 7 सितम्बर 1967 को राजीव हरिओम भाटिया के घर हुआ था। Akshay Kumar भारतीय मूल के है लेकिन नागरिकता कनाडा की है जब इन्होने अभिनय नहीं किया था तब अक्षय कुमार हॉंकॉंग मैं मार्सेल आर्ट का अध्यन्न किया करते थे और वहीं शेफ के रूप में काम करते थे फिर उसके बाद उनकी शादी ट्विंकल खन्ना जी से हो गयी और अब उनका बच्चा आरव का जन्म 15 सितंबर 2002 को हुवा। अक्षय कुमार भारत का ब्रुशलि भी कहा जाता है। इसके बाद उनको पदम् श्री पुरुष्कार भी मिला। ( Honours Padma Shri 2009)
Akshay Kumar जी कहते हैं फिल्मो मै आना उनके लिए एक सपना था लेकिन कभी कोशिश नहीं की थी उनके दोस्तों के भारी जिद्द के कारण उनको यहाँ अपना किश्मत आजमाना पड़ा मॉडलिंग और असाइनमेंट के लिए इन्होने अब काम करना सुरु कर दिया इसके बाद उन्हें राज सिप्पी से उनकी पहली फिल्म सौगंध (1991 )में काम करने का मौका मिला लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी लेकिन जब अब्बास मस्तान की फिल्म खिलाडी (Khiladi ) उनको मिली और वो अब सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी थी अक्षय कुमार अब स्टार बन चुके थे। इसके बाद कई हिट फिल्मो को इन्होने ने अंजाम दिया है।
Akshay Kumar Diet – खाते क्या हो यारर ?
आपके मन में भी यही सवाल उठ रहा है अक्षय कुमार के लिए तो इसका भी जवाब यहाँ है. अगर बात करे अक्षय कुमार के खाने पीने की जिससे उनकी बॉडी हमेशा फिट रहते है उस तरीके को आप भी आजमा सकते हो तो चलो जानते है खिलाडी कौन से खेत की मूली खाता है।
अक्षय बताते है की धूम्रपान , निकोटिन ,शराब ,पार्टी बाजी ,इन सब से दूर रहते है अपना रात का भोजन श्याम 6 बजे तक खत्म कर देते है वो हमेशा घर पक्के भोजन को ही खाते हैं-
- Breakfast- Parathas and a glass of milk
- Noon- A bowl full of fruits
- Lunch-Roti, dal, green vegetables, chicken and a bowl of curd
- Evening-a glass of fresh juice without sugar
- Dinner- very light dinner. His dinner includes soup, salads, and veggies.