What is the editorial process? , Production, Technical, Administration


आखिर क्या है संपादकीय प्रोडक्शन टेक्निकल एडमिनिस्ट्रेशन टीवी जनरलिज्म  की पूरी जानकारी यहां है

Editorial Production Technical Administration What is the full details of TV journalism here?

न्यूज़ चैनल की कार्य करने की शैली को समझने के लिए सबसे पहले उसकी सांगठनिक स्वरूप  को समझना बहुत ही जरूरी है हालांकि न्यूज़ चैनलों में सांगठनिक ढांचे का कोई फार्मूला नहीं है लेकिन ज्यादातर संस्थाओं में काम को मोटे तौर पर पांच विभागों में बांटा गया है 

संपादकीय –

इसके मुखिया मैनेजिंग डायरेक्टर या एडिटर न्यूज़ होते हैं हिंदी और अंग्रेजी के अधिकतर चैनलों में न्यूज़ रूम के मुखिया को यही पद नाम दिया गया है इसी के अधीन पूरा न्यूज़ रूम काम करता है असाइनमेंट और आउटपुट इसके दो प्रमुख हिस्से मान सकते हैं चैनल के कंटेंट पर इसी विभाग का कंट्रोल रहता है चैनल पर चलने वाली पवनों की दिशा क्या रहेगी किस तरह के कार्यक्रमों को प्रमुखता दी जाएगी या फिर खबरों के पेश करने का अंदाज क्या रहेगा यह सब कुछ यही विभाग और इसके मुख्य तय करते हैं.

प्रोडक्शन –


ज्यादातर चैनलों में यह विवाह गीत सीधे तौर पर मैनेजिंग एडिटर या डायरेक्टर न्यूज़ की निगरानी में काम करता है और उनके प्रति भी जवाबदेह होता है चैनल पर मौजूद कंटेंट के अलावा उसकी प्रोडक्शन पार्टी बहुत मायने रखती है प्रोडक्शन के स्तर को बनाए रखने का काम भी चैनल प्रमुख के अधीन काम करने वाले प्रोड्यूसर ही करते हैं.

टेक्निकल –


यह विभाग मुख्य रूप से चैनल चलने के लिए जरूरी तकनीक की व्यवस्था के प्रति जिम्मेदार होता है न्यूज़ और उनके कंप्यूटर सिस्टम से लेकर पैनल कंट्रोल रूम मास्टर कंट्रोल रूम लिंक रूम के अलावा दफ्तर की भीतर की संचार व्यवस्था को मेंटेन रखना इसका काम होता है वह भी 1 और वह भी इंजीनियरों की व्यवस्था भी इसी विभाग की जिम में होती है ब्रॉडकास्टिंग तकनीकी को पूरी तरह समझने वाला व्यक्ति इस विभाग को हेड करता है न्यूज़ रूम के कंप्यूटर सिस्टम को मैनेजमेंट मेंटेंट करने वाले इंजीनियर वीडियो एडिटर कैमरामैन लाइटमैन और उसका पूरा सेटअप भी टेक्निकल विभाग के अधीन यह काम करता है न्यूज़ टीम की कामयाबी इस विभाग के सपोर्ट सिस्टम पर बहुत हद तक निर्भर है इसके अलावा एडमिनिस्ट्रेशन यानी प्रशासन एच आर ह्यूमन रिसोर्सेज मार्केटिंग डिस्ट्रीब्यूटर और अकाउंट्स विभाग अपने दायरे में और एक दूसरे के सहयोग से अपना काम करते हैं.

एडमिनिस्ट्रेशन-


Administration यानी प्रशासनिक विभाग की जिम्मेदारी यहां हर तरह की व्यवस्था गत दिक्कतों का समाधान और उनका मेंटेनेंस है वही एचआर विभाग हर विभाग के कर्मचारियों की नियुक्ति से लेकर उनकी समस्याओं से संबंधित मामलों में दखल रखता है मार्केटिंग विभाग चैनल के लिए विज्ञापन जुटाने का काम करता है तो डिस्ट्रीब्यूशन विभाग ज्यादा से ज्यादा लोगों तक चैनल की पहुंच बनाने के लिए तरह तरह की रणनीति पर काम करता है वह अपने चैनल को लोगों तक पहुंचाने के लिए लगातार काम करता है ताकि उनका चैनल अधिक से अधिक जगह दिखाई दे अकाउंट्स विभाग जाहिर तौर पर इन सभी विभागों के खर्चे और कर्मचारियों की सैलरी आदि का हिसाब किताब रखता है.

Share social media

मेरे सभी पाठकों को मेरा प्यार भरा नमस्कार, में काफी वर्षों से पत्रकारिता में कार्य कर रहा हूं और मैंने अपनी पढ़ाई भी मास्टर जर्नलिश्म से पुरी किया है। मुझे लिखना और नए तथ्यों को खोज करना पसन्द है। मुझे नई जानकारी के लिए न्यूज पेपर की अवश्यकता नहीं पड़ती में खुद इनफॉर्मेशन हासिल करने में रुचि रखता हूं। साथ ही वेबसाईट बनाना, seo, जैसी स्किल में महारथ हासिल है।

error: Content is protected !!