What is in the zone corona virus will open Green,Orange, Red Zone

 इन तमाम जिलो  में रहेगा Lockdown बरक़रार 

देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जिले को उत्तराखंड में लाल क्षेत्र के रूप में नामित किया गया है अपर सचिव स्वास्थ्य, युगल किशोर पंत ने बताया कि कोरोना संक्रमित मामलों के आधार पर प्रदेश को तीन जोन में बांटा गया है। प्रदेश में अब तक कुल कोरोना वायरस संक्रमित मामलों में से 80 फीसदी मामले देहरादून, नैनीताल और हरिद्वार में सामने आए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसलिए तीनों जिलों को रेड जोन में शामिल किया गया है। वहीं, ऊधमिसंह नगर, अल्मोड़ा और पौड़ी को ऑरेंज जोन में शामिल किया गया है। अन्य सात जिले ग्रीन जोन में शामिल हैं।

क्या होता है Green Zone, Orange Zone, Red Zone

Covid19 Zons

Green Zone, Orange Zone, Red Zone Covid-19

 Green Zone-

ये ऐसा जोन है जहा अभी तक कोरोना का कोई भी केश नहीं आया है और उस जोन को सभी सेवा चालू करने के लिए छूट है जैसे ऑफिस , ब्यक्तिगत कार्य कलाप आदि सेवाएं चालू रहेंगी।

  1. Tehri Garhwal
  2. Pithoragarh
  3. Chamoli
  4. Uttarkashi
  5. Bageshwar
  6. Champawat 
  7. Rudraprayag

Orange Zone-

इस जोन में जहा अभी तक कोरोना का बहुत कम केसेस आये हो लेकिन उपचार से ठीक हो चुके हो इसे ऑरेंज जोन में रखा गया है परन्तु यहाँ भी कुछ जरुरी सेवा को छोड़ कर बाकि सब बंद रहेगा।

  1. Udham Singh Nagar  
  2. Pauri Garhwal 
  3. Almora

Red Zone-

खतरे का प्रतीक भी लाल होता है जिससे की साफ पत्ता चलता है की इस  जोन में आने वाले जगह ऐसी जगह हे जहा कोरोना के सबसे अधिक केसेस सामने आए  हो इसको कोरोना का केंद्र भी कहा जाता है और यहाँ सब कुछ बंद रहेगा कुछ भी खुल्ला नहीं रहेगा।

  1. Haridwar
  2. Dehradun
  3. Nainital

Share social media

मेरे सभी पाठकों को मेरा प्यार भरा नमस्कार, में काफी वर्षों से पत्रकारिता में कार्य कर रहा हूं और मैंने अपनी पढ़ाई भी मास्टर जर्नलिश्म से पुरी किया है। मुझे लिखना और नए तथ्यों को खोज करना पसन्द है। मुझे नई जानकारी के लिए न्यूज पेपर की अवश्यकता नहीं पड़ती में खुद इनफॉर्मेशन हासिल करने में रुचि रखता हूं। साथ ही वेबसाईट बनाना, seo, जैसी स्किल में महारथ हासिल है।

error: Content is protected !!