रात में रचनाकारी और दिन में कलाकारी से हो रहा जन जागरूकता का कार्य
उत्तराखंड रुद्रप्रयाग कोरोना अपडेट :
उत्तराखण्ड राज्य कोरोना संकट से लगातार झूझ रहा हे ऐसे में सभी के लिए कोरोना एक चिंता का बिषय बना हे. ऐसे में सभी को सावधानी बरतना बेहद जरुरी हे। कोरोना से लड़ने के तमाम इंतेजामात इजात करने में सरकार पूरी तरह जुटी हुयी हे वही उत्तराखंड राज्य के ग्रीन जोन वाले इलाके 7 में से एक जिला रुद्रप्रयाग जो की अभी ग्रीन जोन में हे यहाँ पिछले कई दिनों से और सुरुवाती दिनों से अभी तक कोरोना का कोई भी केस सामने नहीं आया हे।
उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग जिला निवासी सतपाल जो की एक कवि होने के साथ साथ एक चित्र कार भी हे। युवा कवि सतपाल अपनी चित्रकारीता के जरिए लोगों तक कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं
हम इनके अदम्य साहस की सराहना करते हैं इन्होंने अपना कीमती समय जनता को समर्पित किया है कुछ दिनों से युवा कवि सतपाल अपने ग्राम पिंगलपानी में जिला मजिस्ट्रेट माननीय श्री मंगलेश घिडियाल जी से अनुमति प्राप्त कर अपनी चित्रकारिता के जरिये जन जन तक जागरूकता अभियान चलाकर रुद्रप्रयाग जनपद में बेहद सराहनीय कार्य कर रहे हे.
सतपाल अपनी लेखन सेली से दीवारों , पत्थरों , और हाथ से लिखे पोस्टरों को बना कर लोगों को कोरोना बचाव युक्त शब्दो को लिख कर लोगो को जन चेतना का सन्देश दे रहे हे ऐसे में सतपाल अपनी गरीबी को भूल कर समाज सेवा में लगे हे।
सतपाल ने कहा की वह यह कार्य अपनी ख़ुशी से कर रहे हे इश्मे उनके ऊपर किसी का आदेश नहीं हे और वो केवल अपनी कलम से निस्वार्थ भाव रख कर समाज की सेवा कर रहे हैं
संपर्क सूत्रों के मुताबिक सतपाल यह कार्य निशुल्क कर रहे हे सोशल मीडिया से उनके कार्यो को भी काफी सराहना मिल रही है
युवा कवि सतपाल के साथ सम्पर्क करने के बाद पत्ता चला हे की सतपाल सम्पूर्ण रुद्रप्रयाग जिले में अपनी कलाकारी से लोगो तक जन जागरूकता अभियान चलाएंगे युवा कवि सतपाल ने संवाद में कहा की इस कार्य को करने से पूर्व उन्होंने जिला मजिस्ट्रेट जी से अनुमति प्राप्त की हे उन्होंने हमें अनुमति पत्र भी साझा किया हे-
उसके उपरांत Whatsapp के माद्यम से भी जिला अधिकारी जी से संचार कर अनुमति प्राप्त किया हे जिससे की उनको भविष्य में कोई संकट का सामना न करना पड़े सतपाल अपने कार्य से अधिक प्रशन्न हे युवा कवि सतपाल का यह कार्य वास्तव में काबिले तारीफ है
दुआ कभी सतपाल अपनी लेखन शैली से उत्तराखंड की एवं रुद्रप्रयाग की समस्त जनता की सेवा करने के लिए कार्यरत हैं और लोगो तक अपना संदेश भेजना चाहते हे सतपाल ने जनता के लिए कहा की शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करे घर में रहे सेफ रहिये।
सतपाल की हां कार्य पूर्ण रूप से कानूनी तौर पर एवं अनुमति प्राप्त कर अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं और समस्त रुद्रप्रयाग की जनता के लिए खुराना महामारी से लड़ने के लिए जन चेतना का विकास कर रहे हैं।