आज यानी 21 जून को दुनियाभर में योग दिवस मनाया जा रहा है. भारत की दुनिया को तोहफे में मिली योग की शिक्षा के चलते आज दुनियाभर में लोग योग से अपने आप को हैप्पी, हेल्थी और शांत रखने में लगे हैं. योग हर छोटे-बड़े इंसान की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. ऐसे में आज योग दिवस के दिन शिवालिक इको अवेयरनेस एंड एडवेंचर स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी .द्वारा ऑनलाइन (फ़ेसबुक) योग और प्रतियोगिता सम्पन्न करवाई गई जैसा कि प्रधनमंत्री द्वारा आवाहन किया गया योग की थीम “घर पर परिवार के साथ रहकर योग करें,” योगाचार्य विक्रम जी द्वारा आसान बकरासन, पदमासन, गोमुखासन,सूर्य नमस्कार,योग की विभन्न मुद्राएं ,प्रणायाम ,कपाल भारती, अनुलोमविलोम, भृमरि,एवम योग से निरोग कैसे रह सकते हैं के बारे मैं बिस्तृत रूप से बताया ।मानसिक ओर आत्मिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग जरूरी है
लोगों ने सुबह जल्दी उठकर अपने रूटीन के हिसाब से योग किया और सोशल मीडिया पर फोटो या वीडियो शेयर कर बधाई भी दी.