On the occasion of International Yoga Day:- EADS ने किया विश

Yoga Day

आज यानी 21 जून को दुनियाभर में योग दिवस मनाया जा रहा है. भारत की दुनिया को तोहफे में मिली योग की शिक्षा के चलते आज दुनियाभर में लोग योग से अपने आप को हैप्पी, हेल्थी और शांत रखने में लगे हैं. योग हर छोटे-बड़े इंसान की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. ऐसे में आज योग दिवस के दिन शिवालिक इको अवेयरनेस एंड एडवेंचर स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी .द्वारा ऑनलाइन (फ़ेसबुक) योग और प्रतियोगिता  सम्पन्न करवाई गई जैसा कि प्रधनमंत्री द्वारा आवाहन किया गया  योग की थीम “घर पर परिवार के साथ रहकर योग करें,” योगाचार्य विक्रम जी द्वारा आसान बकरासन, पदमासन, गोमुखासन,सूर्य नमस्कार,योग की विभन्न मुद्राएं ,प्रणायाम ,कपाल भारती, अनुलोमविलोम, भृमरि,एवम योग से निरोग कैसे रह सकते हैं के बारे मैं बिस्तृत रूप से बताया ।मानसिक ओर आत्मिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग जरूरी है

योग मानसिक और शारिरिक संतुलन बनाता है बर्तमान के परिपेक्ष्य कोरोना काल मे योग शरीर की प्रतिरोधक छमता को मजबूत करने मैं कारगर है सोसाइटी द्वारा परतयोगिता का आयोजन किया गया जिसमें हर उम्र के लोगो द्वारा बढ़चढ़कर  ऑनलाइन पार्टिसिपेट किया पार्टिसिपेट करनेवालो को संस्था के माद्यम से ई सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेंगे कर्यक्रम मैं संस्था की उपाध्यक्ष इंदु नेगी, डॉ विमलेश डिमरी , श्रेय गुप्ता श्रुति,मिनाक्षी गर्ग एवम अन्य सदस्य उपस्थित थे 

लोगों ने सुबह जल्दी उठकर अपने रूटीन के हिसाब से योग किया और सोशल मीडिया पर फोटो या वीडियो शेयर कर बधाई भी दी.

पारिस्थितिकी जागरूकता और विकास सोसायटी के फेसबुक पेज पर आपका स्वागत है । पारिस्थितिकी जागरूकता और विकास समाज योगाचार्य विक्रम के साथ लाइव योग सत्र लाता है । 
ई-सर्टिफिकेट पाने के लिए कमेंट बॉक्स में अपनी तस्वीरें पोस्ट करें ।
योग सत्र में शामिल होने के लिए अपने मित्रों को आमंत्रित करें और पेज को लाइक और फॉलो करें..!!






Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *