बिगत कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर रुद्रप्रयाग की बेटी आरुषि के इलाज के लिए एक मुहीम चलायी गई जिसकी सुरुवात केदारनाथ बिधान सभा के बिधायक श्री मनोज रावत जी ने फेसबुक के माध्यम से कमेंट व पोस्ट जरिये कहा इस मुहीम की सुरुवात उस गांव की भट्ट परिवार की बेटी दीपिका ने की और दीपिका जी ने पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष को अवगत करा कर जनप्रतिनिधियों से मदद की इच्छा जाहिर की।
वहीँ नरेंद्र कंडारी जी ने बिधायक मनोज रावत की व्हाट्सप्प के माद्यम से भी संपर्क किया मनोज रावत जी ने लड़की के परिवार जनो को आश्वासन दिया हे की वो बच्ची का इलाज करवाएंगे अब बच्ची को एम्बुलेंस से हॉस्पिटल पहुंचाया जा रहा हे
वही दूशरी तरफ अगस्त्यमुनि के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष ने आरुषि के पिताजी की तरफ से इस मुहिम मै साथ देने वाले सभी प्रदेश की देवतुल्य लोगों का,केदारनाथ विधायक जी ओर तमाम छात्र – छात्राओं का धन्यवाद भी दिया। दीपिका ने इस बच्ची के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दिया वही सामाजिक संस्थाओ ने भी मदत करने की हे कुछ संस्थाओ ने मदत लिए हाथ खड़े करते नजर आये हे
आरुषि के लिए अधिक संख्या छात्र सजग नजर आये हे जिश्मे छात्रों ने अपनी तरफ से हर सम्भब मददत की हे की जो अलग अलग जगहों कॉलेज के छात्र छात्राये शामिल हे जिश्मे दीपिका जी ने अपना अतुल्य साथ देकर इस बच्ची की जान बचाने का पुरजोर कोशिस की हे उनके इस निस्वार्थ सेवा भाव को हम याद रखेंगै।
मनोज रावत जी ने फेसबुक के जरिये कहा कल सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ कि हमारी केदारनाथ विधानसभा के ग्राम- बष्टी, विकासखंड – अगस्त्यमुनि की एक छोटी सी बालिका जिसका नाम आरुषि वह एक गंभीर बीमारी से इस समय जूझ रही है ।
आज सुबह उनके घर पहुंच कर बच्ची और उसके परिवार से मुलाकात की , अभी तक जो उनका उपचार चल रहा है उसकी सारी जांच रिपोर्ट देखी और देहरादून स्थित डॉक्टरों से इसमें वार्ता भी की गई ।
जल्द से जल्द आरुषि को उपचार के लिए देहरादून भेज रहे हैं , हम अपनी तरफ से हर संभव मदद करेंगे । हमारी बच्ची जल्दी से ठीक हो जाए , यही भगवान केदारनाथ से यह प्रार्थना करते हैं। और आशीष चंद्र जी ने अपनी प्रतिक्रिया दी हे