भारत में कोरोना महामारी के चलते UGC ने नोटिफिकेशन जारी किया हे
डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के हालिया ट्वीट और एनटीए द्वारा हाल ही में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए नोटिस के अनुसार, समय सीमा पहले 31 मई, 2020 को बंद कर दी गई थी, लेकिन अब 15 जून, 2020 को शाम 5:00 बजे तक बढ़ा दी गई है।
यूजीसी नेट मैं प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए विशेष सूचना है यूजीसी नेट की प्रवेश परीक्षा का तिथि अब बढ़ाई गई है सभी संस्थानों में प्रवेश परीक्षाओं की अंतिम तिथि 15 जून तक हो चुकी है
मानव विकास संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों की मांग पर यूजीसी नेट जेएनयू इग्नू सहित इंडियन काउंसलिंग ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च प्रवेश परीक्षा अब 15 जून तक बढ़ा दी है अभी 31 मई तक सभी छात्र ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते थे
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के महानिदेशक विनीत जोशी ने भी रविवार शाम को सूचना जारी कर सभी छात्र छात्राओं को यह जानकारी प्रदान की जेएनयू में स्नातक स्नातकोत्तर एमफिल और पीएचडी प्रोग्राम में दाखिला इसी प्रवेश परीक्षा से होगा
इसके अलावा देश के सभी एग्रीकल्चरस संस्थानों में भी इसी वर्ष परीक्षा में दाखिला मिलेगा एनडीए की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि Lock down के कारण और आवेदन की डेट बढ़ाई जा रही है इसके अलावा अन्य किसी सूचना को सही ना माने किसी भी छात्र या अभिभावक को किसी प्रकार से फोन नहीं करती है
इसलिए यदि कोई फोन पर मदद की बात करें तो उससे बचें अधिक जानकारी के लिए NTA द्वारा जारी नोटिस देखें यहां क्लिक करें
📢 In view of many requests received from students and the hardships faced by them due to COVID-19 epidemic, I have advised @DG_NTA to further extend the last dates of submission of Online Application Forms for the following exams: pic.twitter.com/koM9wwAjds— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 31, 2020