CSC Registration के लिए अब 2020 में पूरी प्रक्रिया बदल चुकी हे पहले Online Apply करने पर ID तुरंत बन जाती थी और अब आपको कुछ महीनो का इंतज़ार करना होता हे CSC Registration के बाद ID तुरंत कैसे प्राप्त करे ? वो सरि जानकारी आज आपको यहाँ मिलेगी सुरु से लेकर अंत तक पूरा पढ़िए।
Comman Service Center (CSC) क्या है ?
भारत सरकार द्वारा राष्टीय ई-गवर्नेस पालिसी के तहत सूचनाओं तथा योजनाओ की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से {CSC Center} यानि Common Service Center की शुरुआत की है। इन सेंटर्स के माध्यम से सरकार नागरिको को कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनोरंजन, बैंकिंग व वित्तीय सेवाओं, उपयोगिता भुगतान से सम्बंधित सेवाएं प्रदान करने का कार्य करेगी। Common Service Center का मुख्य उद्देश्य सभी नागरिको को समय पर कम लागत में E-Governance Services उपलब्ध कराना है।
CSC Registration कैसे करें?
- सबसे पहले आपके पास एक Email होना जरुरी है।
- आपके Adhar Card में Mobile No और Email Registerd होना आवश्यक है।
- आपका बैंक खता और चेक बुक के साथ पैन कार्ड होना आवश्यक हे।
- आपको TEC का Certificate पास किया हुवा हुआ होना चाहिए।
- आपको CSC की Official वेबसाइट Register.csc.gov.in पर होगा।
- अब Apply Bution पर Click करके New VLE Registrationको खोलें।
- आपको CSC VLE पर Select करके आगे बढे और जरुरी जानकारी भरे।
- अब आपको टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स प्रमाण पत्र संख्या डालनी है।
- उसके बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
- आपकी स्क्रीन पर एक कैप्चा कोड दिया होगा उसे भरना है
- उसके बाद सबमीट के बटन पर क्लिक कर दें।
- अब आपके दिये मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आयेगा उसको भरें।
- आप अपनी Bank Ditails, Adress Proff , Canter Location, को सही सही भरे।
- अब Submit करके अपने Form Print Out ले लो और इसको अपने CSC DM / DC को भेज दे अब आपकी ID कुछ ही दिनों तैयार हो जाएगी।
एक बार आप अपने CSC District Manager संपर्क कर लें उनके दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें। अब आपको CSC ID Password आपकी ईमेल में आ जाएगी जो आपने फॉर्म में डाला हे। इस प्रक्रिया में २ हफ्ते का समय लगेगा।