Facebook ads क्या है? Fb पर ads कैसे लगायें?

आये दिन Facebook पर हर कोई अपनी पोस्ट डालता रहता कोई Memes ,डालता हे 

तो कोई विडिओ Post  करता तरह तरह Photographs Facebook पर मिलते रहते हे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 लेकिन सायद आप नहीं जानते की इससे आप पैसा कमा सकते अगर नहीं जानते पैसे कैसे कमाने हे

तो आपके लिए ये पोस्ट काफी Helpful होने वाली जो जानते उनमे से कुछ लोग आज पैसा कमा रहे इसके लिए आपको सबसे पहले Facebook ads क्या है?

और  Facebook Advertising क्या है?,  Fb पर  ads कैसे लगायें?,

Facebook ads campaign क्या है?, Facebook से पैसे कैसे कमायें? आदि के बारे में जानना जरुरी है।

Facebook ads क्या है?



Facebook ads से आप अपना Business Online Promote कर सकते है। यह उन Ad. Network तरह काम करता जो Online Advertising Service प्रदान करते है। 

Facebook पर Ads देने के लिए Expert होना जरुरी नहीं है। आप Service Tool का उपयोग करके अपना Ads Campaign चला सकते है। 
आप हर प्रकार के Audience तक पहुंच जाते है। एक बिज्ञापन बना कर उसे हर जगह दिखा सकते है। फेसबुक Ads Types इस प्रकार के होते है।

  1. Image Ads
  2. Video Ads
  3. Slideshow Ads
  4. Carousel Ads
  5. Collection Ads
  6. Canvas Ads
  7. Lead Generation Ads
  8. Offer Ads
  9. Post Engagement Ads
  10. Event Response Ads
  11. Page Likes

Facebook ads campaign क्या है?


Facebook Ads Campaign अपना Business या Product को कौन कौन से लोगो को दिखाना चाहते हो, आपका Product क्या है। 
कब तक आप Ad चलाना चाहते है। किस Location पर आपका Ads दिखना चाहिए। कौन कौन से उम्र के लोग आपका Ads देख सकते है।
 आप के फेसबुक Ads का Budget क्या है। यह सब जानकारी तय करता है। इस advertisement process को जब हम, limited period of time में करते हैं, 
तो उसे एक ad campaign का नाम दिया जाता है,  Facebook ने advertisers के लिए एक बहुत ही बढ़िया और user-friendly Ads Manager platform create किया है,
 जिससे कि कोई beginner भी बड़ी आसानी से ads को create करके publish कर सकता है। 

Facebook पर  ads कैसे लगायें?


  1. Facebook पर Ads लगाने के लिए Facebook Ad Manager खाता बनायें। 
  2. Create वाले Button पर क्लिक करके  आपने Ads campaign objective को सेलेक्ट करे और Continue Button  पर Click करें। 
Facebook पर  ads कैसे लगायें?

Facebook पर  ads कैसे लगायें?
  1. Campaign Name डालें और Details भरें और “Next ” Button दबाकर आगे बढे। 
  2. आगे Ad Set Name कोई भी नाम दें जिससे Related Ad है।  यहाँ आपको Location ,  Budget , कब से कब तक आपका Ad चलना चाहिए वो सब जानकारी भरे। 
  3. अब  आपको Ad का format चुनना है और उस format के हिसाब से images और videos आदि upload करके, ad को complete बनाना है.
  4. हर एक option के आगे, further advanced options होते हैं जिससे कि आप अपने ad campaign को highly customize तरीके से run कर सकते हैं.
  5. अब आपको अपनी ad को Facebook के review phase के लिए submit कर देना है.
  6. Approval मिल जाने पर आपकी ad schedule के हिसाब से run होती है और उसके complete होने पर आपको results आपके Ads Manager में दीखते हैं. 

Facebook से पैसे कैसे कमायें?

फेसबुक से पैसे कमाने के आज में आपको 14  Secret Point बताऊंगा जिसपे आपको काम करना हे 
अगर आप इसे Creck कर सकते हो तो मालामाल हो जाओगे आपके पास इतना पैसा होगा 
आप सोच भी नहीं सकते उन 14  Points की लिस्ट में आपको दे रहा हु वो ये है। 
  1. फेसबुक मार्केटप्लेस से पैसा कमाएं
  2. सेवाएँ बेचकर फेसबुक से पैसे कमाएँ
  3. डिजिटल मार्केटिंग के जरिए फेसबुक से पैसे कमाएं
  4. Affiliate Marketing द्वारा फेसबुक से पैसे कमाएं
  5. Reselling के माध्यम से फेसबुक से पैसे कमाएं
  6. फेसबुक पेज से पैसे कमाएं
  7. फेसबुक पेज लाइक, शेयर और कमेंट्स से पैसे कमाएं
  8. AdSense के जरिये Facebook से पैसे कमाएं
  9. फेसबुक विज्ञापन से पैसे कमाएँ (वीडियो देखें)
  10. पाठ्यक्रम बेचकर फेसबुक से पैसे कमाएं
  11. Facebook Apps से पैसे कमाएं
  12. Influencer बनकर फेसबुक से पैसे कमाएं
  13. फेसबुक ग्रुप्स से पैसा कमाएं
  14. उत्पाद बेचकर फेसबुक से पैसा कमाएं

Share social media

मेरे सभी पाठकों को मेरा प्यार भरा नमस्कार, में काफी वर्षों से पत्रकारिता में कार्य कर रहा हूं और मैंने अपनी पढ़ाई भी मास्टर जर्नलिश्म से पुरी किया है। मुझे लिखना और नए तथ्यों को खोज करना पसन्द है। मुझे नई जानकारी के लिए न्यूज पेपर की अवश्यकता नहीं पड़ती में खुद इनफॉर्मेशन हासिल करने में रुचि रखता हूं। साथ ही वेबसाईट बनाना, seo, जैसी स्किल में महारथ हासिल है।

error: Content is protected !!