Free Stock Images कहाँ से Download करें Free Sites

Blog के लिए Images कहाँ से Download करें जो  Copyright Free images हों या Copyright Free sites या Copyright Free video sites या Copyright Free  symbol, या Copyright Free free videos. की तलाश में हे तो आप के लिए ये आर्टिकल बेहद हेल्पफुल होने वाला हे लास्ट तक जरूर पढ़े। 

आपके मन में यह सवाल हे या ढूंढ रहे हो या फोटोग्राफरों के लिए सर्वश्रेष्ठ स्टॉक फोटो साइट ढूंढ रहे हे। या अगर आप एक blog या Website  चलाते है  तो आपको images की जरुरत तो पड़ती ही होगी  अपने post की better look देना चाहते हो तो आपको इसमे Images use करना होगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 ज्यादा नहीं थोड़ा बहुत प्रत्येक Post में एक image तो होना ही चाहिए. इससे आपके post को social media में अच्छा response मिल पाता है. Social Media Market Industry Reports के अनुसार , 32% Marketers  ने कहा कि Photo,Vedios उनके Business  के लिए  सबसे महत्वपूर्ण रूप थीं, इसके बाद Blogging (27%) थी। 

Photo,Vedios इतनी महत्वपूर्ण क्यों है

Photo,Vedios अधिक आकर्षक होते हैं ऐसा Content  जिसमें Photo, होते हैं, को कुल मिलाकर 94% अधिक Views  मिलते हैं यह आपके आपके दिमाग को ज्यादा आकर्षित करता है। आपके दिमाग को भेजी जाने वाली जानकारी का 90% Views होता  है।

यह तेज प्रक्रिया है। Views Content  को Normal Content  की तुलना में 600,000 गुना तेजी से रैंक  किया जाता है ज्यादा तर लोग सबसे बड़ी गलती कर देते डायरेक्ट google से photos उठा कर अपनी Post में लगा देते हे लेकिन ये गलती आप न दोहराये  जिससे ये नही देखता है कि image copyright है या नही.

अगर आप भी ऐसी गलती करते हो तो आपको में बता दूं कि अगर आप copyright image use करेंगे तो उसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ेगा

owner आपके ऊपर case कर देंगे.हो सकता हे कुछ countries से आपका site block कर दिया जाए.  जिससे आपका site बर्बाद हो सकता है।

इसका एक ही solution  है इसका solution यह है कि हमें अपने ब्लॉग में copyright free images का use करना होगा जिसे आप free में बिना कोई मानशिक तनाव  के अपने post में use कर सकते हो. यह सभी images creative common license के अंदर होते हैं. यानी इसका Use आप बे झिजक कर सकते है। 

copyright free images कहाँ मिलेंगे और इसे download कैसे करेंगे यह सावन आपके जहन में जरूर आ रहा होगा  इनको आप stock photos के websites से download कर सकते हो. आगे  इन्ही websites की सूची बताने वाला हूँ. आप इन websites में आसानी से free में image download कर सकते हो और उसे अपने ब्लॉग में use कर सकते हो.

इसे भी पढ़ें –

Top 10 Websites to Download Copyright Free Images.

जो  websites की सूची तैयार किया हु उसके पीछे काफी  researches किया गया हे. इन सभी websites में जो भी images मिलेंगे वो creative common licence के under होंगे. इसलिए आप बिना किसी झिझक  के use कर सकते हो।

1. StockSnap.io

इस site में आपको आपकी पसंद के  beautiful free stock photos और high resolution के images मिल जाएंगे इस Site आपको Free Images Download का Option मिल जाता हे जिसे आप बिना किसी टेंशन के डावनलोड  कर सकते हे आपको कोई Copyright नहीं आने वाला हैं इस website में प्रतिदिन सैकड़ों photos upload किये जाते हैं जो creative common के अंदर होते हैं।

2. Picjumbo.com

यह भी totally free website है, जहाँ से आप stock photos download कर उसे commercial या personal काम के लिए use कर सकते हो  इसमे हजारों free images, 12 से अधिक categories और लाखों downloading है. यहाँ आपको आसानी से अच्छे से अच्छे quality के photos मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपने site में use कर सकते हो।

3. Pixabay.com

यह सबसे ज्यादा popular sites में एक है. In fact, में अपने site के लिए image download करने के लिए इसका भी use करता हूँ इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसमें आपको image की quality बहुत बेहतर मिलेगी. यह 450,000 से ज्यादा photos, vectors, और art illustration offer करता है.

इसमे search feature भी बहुत बढ़िया है. अगर आप किसी type image के बारे में search करोगे तो उसमें आपको कुछ image तो मिल ही जायेंगे जो आपको बहुत पसंद आएगा।

4. Pexels.com

यह भी बहुत अच्छी website है, जहाँ से आप free stock photos download कर सकते हो और उसे अपने पोस्ट के लिए इस्तेमाल कर सकते हो इसमे हर दिन 10 new photos upload किये जाते हैं जो कि creative common के अंदर होते हैं. यहाँ पर हर एक photo का meta data भी होता है, जैसे size, aspect ratio, camera, shutter speed के बारे में हर एक photo में detail मिल जाएगा।

5. Unsplash

यह site भी आपको free stock photos के लिए एक बहुत बड़ा collection offer करता है. बहुत सारे bloggers यहाँ से ही अपने पोस्ट के लिए pictures download करते हैं Unplash team यहाँ regular नए नए photos upload करते रहते हैं. इसके homepage में आपको most popular photos की collection मिल जाएगी.

इसे भी पढ़ें –

6. Burst (by Shopify)

यह बहुत अच्छा resource है जो shopify के द्वारा provide किये जाते हैं. यहाँ पर entrepreneurs के लिए हजारों free stock images मिल जाएंगे यहाँ कुछ photos कपको creative common licence के अंदर मिल जाएंगे जबकि बाकी shopify के अपने licence के under होते हैं. आप creative common वाले images को अपने ब्लॉग में use कर सकते हो।

7. Reshot

यह भी एक बहुत बड़ी website हैं. यहाँ पर आपको सकभी free photos creative common (CC0) के अंदर मिलेंगे  जिसे आप अपने personal या commercial कामों के लिए use कर सकते हो. इसे startups, freelancers & makers के लिए बनाया गया है इसमे आपको बहुत सारे professional photos मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपने ब्लॉग में use कर सकते हो।

8. FoodiesFeed

यह website उन लोगों के लिए best है, जिनका ब्लॉग food niche में है. इसमे आपको हजारों तरह के food images मिल जाएंगे, जिनकी resolution high होगी. और आप इन्हें आसानी से अपने ब्लॉग में use कर पाएंगे. Food bloggers के लिए बहुत काम की site है।

इसे भी पढ़ें –

9. Gratisography

Gratisography में आपको high resolutions के बहुत सारी pictures मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपने personal projects के लिए use कर सकते हो  इसमे लगभग सभी photos अपने से capture किये हुए हैं. इसके सभी photos Bells Design के Ryan McGuire के द्वारा खींचे गए हैं इसमे weekly अच्छे अच्छे images add किये जाते हैं।

10. Freestocks.org

जैसा कि इसके नाम से ही आपको पता चल गया होगा कि यह site भी stock photos totally free में provide करता है यहाँ पर आपको हजारों अच्छे photos मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपने ब्लॉग के अलावा business में भी use कर सकते हो इसमे regular नए नए images upload किये जाते हैं।

Free Stock Photos ,Images Sites के फायदे और नुकसान  

  • कॉपीराइट प्रॉब्लम से निजात मिल जाता है 
  • मन मर्जी की फोटो लगा सकते 
  • SEO में मदत मिलती है 
  • आपको HD Photos लगाने / मिलने का मौका मिल जाता है 
  • आपका Blog Post आकर्षक दीखता है 
  • लोग आपकी Blog Post को ज्यादा शेयर करते हे 

Share social media

मेरे सभी पाठकों को मेरा प्यार भरा नमस्कार, में काफी वर्षों से पत्रकारिता में कार्य कर रहा हूं और मैंने अपनी पढ़ाई भी मास्टर जर्नलिश्म से पुरी किया है। मुझे लिखना और नए तथ्यों को खोज करना पसन्द है। मुझे नई जानकारी के लिए न्यूज पेपर की अवश्यकता नहीं पड़ती में खुद इनफॉर्मेशन हासिल करने में रुचि रखता हूं। साथ ही वेबसाईट बनाना, seo, जैसी स्किल में महारथ हासिल है।

error: Content is protected !!