How To Create Google Profile Card || Google people card क्या है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Google people card क्या है?

Google ने अपने Search Platform  पर एक नई सुविधा Launch  की जिसका नाम है Google Profile Card इस नए फीचर से जरिए, User अब Search पर एक Virtual Visiting Card  बना सकते हैं. जिससे User अपनी मौजूदा Website या Social Profile को Highlight कर सकते हैं.

Google Profile Card के जरिए User Google Search में अपनी Website, Social Media Handle और दूसरी Information Share कर सकेंगे.यह Google Profile Card Service, Google की Knowledge Graph का इस्तेमाल करके उस जानकारी को Display  करती है जो User ने दी होती है। 

इस नई सुबिधा से इन्फ़्लूयन्सर्स, एंटरप्रेन्योर, एम्प्लॉई, फ्रीलांसर, लोगों को नयी पहचान देने साथ साथ उनको बढ़ावा देना भी है। भारत में आप अपने Mobile Phone से ही अपना Google Profile Card  बना सकते हैं. यह बनाना बहुत आसान  है। यह Google Profile Card केवल Indian User  के लिए ही यह सुबिधा मौजूद है। 


 Google Profile Card कैसे बनायें?

  1. Google Profile Card बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक Gmail Account होना जरुरी हे।
  2. Google Profile Card अपने Mobile या Computer पर Google Chrome या Google खोलें। 
  3. Google Search पर Add Me To Google को सर्च करें। 
  4.  वहाँ Edit My People Card पर या गेट स्टार्टेड पर क्लिक और Address, About .etc भरे। 
  5. अपनी Profile फोटो लगाए जो आपको पसंद हो। 
  6. सभी जानकारी भरे और Save करे उसके बाद View कार्ड करके अपना  देखें।

लेकिन ध्यान रखे की अपनी जानकारी सही सही भरे। यदि आप ऐसी सामग्री जमा करते हैं जो आपके बारे में नहीं है और आप क्या करते हैं, तो Google आपके लोगों के कार्ड को निकाल सकता है।

Share social media

मेरे सभी पाठकों को मेरा प्यार भरा नमस्कार, में काफी वर्षों से पत्रकारिता में कार्य कर रहा हूं और मैंने अपनी पढ़ाई भी मास्टर जर्नलिश्म से पुरी किया है। मुझे लिखना और नए तथ्यों को खोज करना पसन्द है। मुझे नई जानकारी के लिए न्यूज पेपर की अवश्यकता नहीं पड़ती में खुद इनफॉर्मेशन हासिल करने में रुचि रखता हूं। साथ ही वेबसाईट बनाना, seo, जैसी स्किल में महारथ हासिल है।

error: Content is protected !!