Image SEO क्या है WordPress, Blogger में Title Text Add कैसे करें

WordPress या  Blogger में Title Attribute Add कैसे करें
Image SEO क्या है

Image SEO क्या है और ये कैसे काम करता है।

Image SEO से आपकी Blog या website को अधिक आकर्षक बनता हे ताकि Search Engine Crawler के लिए और आकर्षक बनाया जा सके  Image SEO आपकी वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक लाने में सफल कार्य करता है Image SEO से आप मन चाहा Traffic हासिल कर सकते है Image SEO के लिए Image Format , . JPG, .PNG  .Etc. फाइल में न्यूनतम आकार होनी चाहिए। 

आपका Web Page जितना  Fast होगा उतनी जल्दी Google Crawl कर पायेगा जिससे Google Search Engine को Indexing में आसानी होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 या बिना Images के मानो आपकी Website या Blog बेरंगी हे Images से बर्तमान समय में सबसे ज्यादा Traffic प्राप्त होता हे

 Social  Media से आने वाला Traffic सबसे ज्यादा Images से होता आपकी Images जितनी ज्यादा आकर्षक होगी उतना ही आपके लिए फायदा हे.

SEO Images कैसे बनाये 

  •  जब आप Blog Post लिख रहे हो तब आपको इस बात का ध्यान रखना होता हे जिस बारे में आप लिख रहे हो उसका निचोड़ आपकी photos में समाहित हो ताकि लोग तुरन्त आपकी पोस्ट पर आ सके। 

  • आपकी Images Eye केचि होनी चाहिए जितनी लुभावनी Photo होगी उतना ही लोग आकर्षित ज्यादा होंगे। 

  • अपनी पोस्ट में काम से काम एक फोटो का इस्तेमाल करें। 

  • आपकी Photo HD में होनी चाहिए पर ध्यान रहे Image का Size ज्यादा न हो। 

  • ज्यादा तर PNG Photos का उपयोग करें (Custom Graphics Screenshot और Logo के लिए )

  • SVG File फॉर्मेट को भी Use करें जिसे आप अलग अलग आकर में बदल सकते है और Quwality खोने का डर नहीं रहेगा । 

  • Animated GIF चलाये एनीमेटेड GIF से आपकी Post ज्यादा आकर्षक दिखेगी यह एक अच्छा तरीका हे। 

Blog Post Images में ALT Text  कैसे जोड़ें 

Blogpost ब्लॉग में Image मे alt tag और Title कैसे डाले, बहुत सारे हमारे blogger ऐसे जो अपनी Photos को Online  दिखाना चाहते हे 

या वो अपनी Blogpost में कुछ Images Add करते है अपने लेख के अनुसार कोई Collection रखता है तो किसी को Photography का सोख होता है। 

उनके Blog पर आपको हर टाइप की Photos मिल जाएँगी लेकिन वो रैंक नहीं कर पाते हे जिनको पत्ता होता हे  कैसे RANK  करना हे वो रैंक कर जाते लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं में पूरा बताऊंगा। 

किसी Photos को जब तक आप Google Search Engine को ये नहीं बताते की हमारी जो Photo हे इसका नाम,Adress, Description क्या हे 

तब तक Google Search Engine या कोई भी हो पहचानेगा नहीं वो इसको google में इसको Index नहीं कर पायेगा। 

किसी भी Photo के बारे में हमको तो पत्ता हे की वो किसकी Photos हे उसका क्या Resolution हे वो Image किस Format है 

लेकिन यहाँ हमको Google Search Engine को ये बताना पड़ेगा की Photo का Resolution, Format और Description ये हे अब तुम इसको Google Search Engine में दिखा दो। 

अब हम Google Search Engine को समझाने के लिए Alt tag और Title tag का use करते हे ताकि जो image हमने Blogspost में use  किया हे वो Google में भी Rank कर पाए और Google Search Engine भी इसे समझ पाए। 

अगर आपने अपनी Blog post में image Use किया हे और Title Tag  दिया हे तो जैसे ही आप Mouse को ऊपर से Hover करेंगे तो Images का Title दिखना सुरु कर देगा। 

इसे भी पढ़ें :-

Alt Tag और Title Tag का SEO के लिए Benefit क्या हे 

जब कोई भी आपकी पोस्ट को google में Search करता हे तब आपकी पोस्ट का Title और Description और Images दिखाता है 

अब हो सकता हे की user आपके Title से खुश न हो लेकिन आपकी Image से वो प्रभावित हो जाये और वो तुरंत आपकी post पर आ दुबके ऐसे में आपका काम आपकी पोस्ट में लगाए Images ने दिया। 

मान लीजिये आपने अपनी पोस्ट में बहुत सारे Images लगाए हुये  है और उसका Alt tag और Title tag नहीं दिया हुवा हे तो ऐसे में Google उसे Search में कभी भी नहीं ले जा पायेगा।

Blogspot Blog में image alt tag और Title tag कैसे डालना है?

अपने BlogSpot Blog में Images Alt tag डालने के लिए नीचे दिए गए बिदुओ को Follow करें। 

Blogspot Blog में image alt tag और Title tag कैसे डालना है?
  1. सबसे पहले जिस Photo पर Alt  tag और Title tag डालना हे वो फोटो पर  Click करें।
  2. Photo पर Click करने के बाद एक Menu Bar Open होगा  सामने Pencil या Edit  वाले Icon को दबाये 
अब आपके सामने Edit Icon पर Click करने के बाद Image Properties डालने Windwo ओपन होगा।
Blogspot par Photo पर Alt  tag और Title tag डालना
  1. Alt text- इसमें आपको जो फोटो आप Use कर रहे हे उस Image का Alt text लिखना हे, Alt text ऐसा होना चाहिए जिससे लोग समझ जाये Image में क्या है, आपका Alt text तब दिखाई देगा जब आपका image load नहीं होता हे 
  2. Title text-  यहाँ आपको अपनी Photo का Title Text आपको डालना है Mouse Hover करेंगे तब दिखेगा।
  3. अब आपको update Buttion पर Click कर दीजिये। 

आपने अब अपनी Blogspot Post में Title Text और Alt text डालना आपने सीख लिया है जितना आप Prectice  करेंगे उतना ही आप सफल बनेगे। 

इसे भी पढ़े –

WordPress Blog में image alt tag और Title tag कैसे डालना है?

अपने WordPress Blog में Image Alt tag डालने के लिए नीचे दिए गए बिदुओ को Follwo करें Image में title Text  आपको अपनी image के लिए text description जोड़ने की अनुमति देती है.

Wordpress Blog में alt tag और Title tag Kese Dale
  1.  जिस फोटो को आप अपनी WordPress Post में Add करना चाहते हो उसको Image जाके Add करें।
  2. Image File Select करके Upload करें 
Wordpress Blog में image alt tag और Title tag कैसे डालना है?
  1. Image पर Click करके ऊपर 3 Dot के निशान पर Click करें और Edit as HTML  पर Select करें। 
  2. आपके सामने Html कोड Show  होगा उसमे आपकी Image का नाम और Location Dikhayega और कौन से Format है वो दिखाई देगा। 
  3. इसमें आपको Alt नाम का कोड ढूंढ़ना हे ध्यान रहे Alt=”Enter Your Alt  Text Hare  “ इन्वेटर कोमा के अन्दर आपको अपना Alt Text डालना हे। 
  4. Title Text जोड़ने के लिए आपको Alt=”Example text ” के एक और Code जोड़ना होगा या पहले से मौजूद होगा Title =”Enter Your Title Text Hare ” यहाँ अपना Image का Title Add करें।
  5. Alt  Text और Title Text को इस प्रकार Add करें। 
Wordpress Mai Tital Tag Ese Add Kare
  1. नीचे दिखाए गए Text के अनुसार अपना Alt  Text और Title Text को लिखें। 
Alt  Text और Title Text  Ko Lhina
  1. WordPress में  title attributes add बेहद आसान हे  Posts -Add New पर क्लिक करें 
  2. या उस पोस्ट को एडिट करें जिसकी इमेज में आप title attributes जोड़ना चाहते है।
  3. फिर अपने पोस्ट या पेज में एक इमेज डालें। अपलोड होने के बाद
  4.  इसमें Title attribute जोड़ने के लिए, अपनी इमेज पर क्लिक करें।
  5. अब ‘Advanced’ टैब पर क्लिक करें और यहाँ आपको एक title attribute का फील्ड दिखाई देगा।
  6.  बस आपको अपनी title text attribute add करनी की जरूरत है।
  7. आप अपना Blog अपने हिसाब से Customize कर सकते हे WordPress आपको इस बात की पूरी आजादी देता हे।

Share social media

मेरे सभी पाठकों को मेरा प्यार भरा नमस्कार, में काफी वर्षों से पत्रकारिता में कार्य कर रहा हूं और मैंने अपनी पढ़ाई भी मास्टर जर्नलिश्म से पुरी किया है। मुझे लिखना और नए तथ्यों को खोज करना पसन्द है। मुझे नई जानकारी के लिए न्यूज पेपर की अवश्यकता नहीं पड़ती में खुद इनफॉर्मेशन हासिल करने में रुचि रखता हूं। साथ ही वेबसाईट बनाना, seo, जैसी स्किल में महारथ हासिल है।

error: Content is protected !!