Uttarakhand के लिए ITI Form खुल चुके हैं।, UK ITI form 2020

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


 

Uttarakhand  के लिए ITI Form  खुल चुके हैं। एडमिशन प्रक्रिया व्यावसायिक परीक्षा परिषद् उत्तराखंड की ओर से आयोजित की जाएगी। Student इस परीक्षा में शामिल हो सकते हे 

UK ITI Application process August/ September 2020 तक चलेगी  जिसके बाद admit card September 2020 जारी किये जायेंगे। UK ITI Entrance exam September 2020  संपन्न होंगे जिसका UK ITI Result    September 2020 तक होने की संभावना हे परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों की 1st Round Counseling September/ October 2020 को  होगी।

2nd Round Counseling की Starting date October 2020 से सुरु और Last date to submit application form    October 2020 तक होगी। समय पर अपना आवेदन भरे किसी भी प्रकार  की गलती के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। 


 DGET  भारत सरकार एवं कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त उत्तराखण्ड राज्य में स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश ले सकते हैं।

 उत्तराखण्ड आईटीआई 2020 प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा।  आनलाइन आवेदन करन के लिए अभ्यर्थी का व्यावसायिक परीक्षा परिषद उत्तराखण्ड
देहरादून की Website  https://govt-iti-uttarakhand.nopaperforms.com/  आवेदन Submit किये जायेंगे। 

Uttarakhand ITI Merit List 2020 

मेरिट लिस्ट आवेदन कर्ताओ की योग्यता अनुसार लगाए जाएगी मेरिट लिस्ट देखने के लिए आपको व्यावसायिक परीक्षा परिषद उत्तराखण्ड देहरादून की Website www.ukiti.nic.in पर जाना होगा। वहा आप मेरिट  सकेंगे। जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज होगा उनको आवंटित संस्थान में कॉउंसलिंग के लिए बुलाया जायेगा।

 Uttarakhand ITI Form कैसे भरें ?

  1. Home Page  पेज पर प्रदर्शित लिंक ‘‘ITI  सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिये Online Registration  को  क्लिक करें।
  2. एक नया web  पेज  खुलेगा जिस पर आवेदन प्रक्रिया, ईमेल आदि Option दिया गयी है ।
  3. प्रवेश प्रक्रिया 2020-21 हेतु  अभ्यर्थी को Portal पर पंजीकरण करना होगा।
  4. जिसके लिये अभ्यर्थी का नाम, Email  ID, Mobile  Number , शेैक्षिक योग्यता आदि विवरण भरने होंगे।
  5. एवं साथ ही पंजीकरण हेतु एक पासवर्ड बनाना होगा । पंजीकरण हेतु Email  ID, का होना  अनिवार्य है।
  6. Registration हेतु  सभी जानकारियों को  भरने के  उपरान्त रजिस्टर  परक्लिक करे।
  7. तत्काल अभ्यर्थी द्वारा भरी गयी ईमेल आईडी पर एक व Verification Link  Email  द्वारा भेजा  जायेगा
  8. एवं दिये गये Mobile  Number पर भी SMS भेजा जायेगा जिसमें अभ्यर्थी की Email  ID, एवं Password  होगा।
  9.  अभ्यर्थी को अपनी Email  को खोलकर दिये गये Link को Validate Email पर जाकर Verify करना होगा।
  10. इसके पश्चात अभ्यर्थी का Dasboard  दिखेगा  जिसमें Application Form  पर जाकर Apply Now पर click करें।
  11. उसके बाद Photo और Sign  Upload करें और 10th,  8th, 12th, OBC/ST /SC   प्रमाण Upload करें।
  12. Upload पूरा होने के बाद Payment आप Google Pay/UPI/Phone Pay/ATM/Net Banking से कर सकते है। 

 

Share social media

मेरे सभी पाठकों को मेरा प्यार भरा नमस्कार, में काफी वर्षों से पत्रकारिता में कार्य कर रहा हूं और मैंने अपनी पढ़ाई भी मास्टर जर्नलिश्म से पुरी किया है। मुझे लिखना और नए तथ्यों को खोज करना पसन्द है। मुझे नई जानकारी के लिए न्यूज पेपर की अवश्यकता नहीं पड़ती में खुद इनफॉर्मेशन हासिल करने में रुचि रखता हूं। साथ ही वेबसाईट बनाना, seo, जैसी स्किल में महारथ हासिल है।

error: Content is protected !!