RNI रजिस्ट्रेशन कैसे करें News Portal Registration कैसे करे ?

 

News Portal Registration

आज आप जानेंगे RNI Registration कैसे करें?, RNI Registration के लिए जरुरी दस्तावेज, RNI Title Verification के लिए जरुरी दस्तावेज क्या है ?, News Portal Registration कैसे करे?, News Pepper Register कैसे करें ?, RNI Registration fees कितनी है.,

RNI Title Verification के लिए Form कैसे भरें ? आप स्वयं का News Pepper, Magazine, News  Portal, आदि चलने के बारे में सोच रहे हो या चलते हो तो आपके लिए ये जानना बहुत जरुरी हे तो चलो जानते है RNI Registration का पूरा Prosess क्या हे। 

RNI (Registrar of  Newspapers for India ) क्या  है?

 1953 में प्रथम प्रेस आयोग की सिफारिश पर और पुस्तकें अधिनियम 1867 के प्रेस और पंजीकरण में संशोधन करके इसकी स्थापना 1 जुलाई 1956 को की गई थी भारत में समाचार पत्र का Registrar कार्यालय जो अधिक लोकप्रिय है, भारत सरकार का एक सवैधानिक  सूचना और प्रसारण मंत्रालय के प्रकाशनों के Registration  के लिए यह  मंत्रालय है,  इश्मे News Pepper, Magazine, News  Channel , आदि सामिल है, समाचार पत्रों के पंजीकरण नियम, 1956 के आधार पर समाचार पत्रों आदि  के मुद्रण और प्रकाशन को नियंत्रित करता है। जिसके RNI Registration के लिए आप निशुल्क आवेदन कर सकते है। 

RNI रजिस्ट्रेशन कैसे करें

RNI Registration करने के लिए बहुत ही आसान तरीका हे जिससे आप आसानी से Approval पा सकते हो सबसे पहले आपको अपने News Pepper, Magazine, News  Portal, आदि का Title Verification करना होगा

 जिसके लिए आपको आपने अखबार के पांच नाम पहले से ही तैयार करने होते  है नाम ऐसे होने चाहिए जो आज तक किसी ने उपयोग में नहीं लाये हो न ही उस नाम से कोई न्यूज़ पेप्पर या मैगज़ीन परकासित हो इसके बाद आपको निम्नलिखित दस्तवेजो की जरुरत होगी। 

  1.  सबसे पहले आपको 5 नाम चाहिए है जिसका आपका Verification करना चाहते। 
  2. मालिक के आधार कार्ड की स्कैन कॉपी। 
  3. मालिक का Passport Size Photo 6 महीने पुराना नहीं होना चाहिए। 
  4. मालिक का भारतीय मोबाइल नम्बर। 
  5.  मालिक का Address  Prof  Document. 
  6. जहॉ से प्रकासित किया जायेगा वहाँ का पत्ता।     



RNI Title Verification के लिए Form कैसे भरें ?

 Title Verification के लिए आपको आगे दिए गए स्टेप्स को follow करें ध्यान रहे सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरी जाये। 

  1. Step 1: RNI की आधिकारिक वेबसाइट www.rni.nic.in पर लॉग ऑन करें।
  2. Step 2: “RNI दिशानिर्देश” के तहत शीर्षक सत्यापन के लिए दिशानिर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
  3. Step 3: वेबसाइट के होम पेज पर लिंक ऑनलाइन टाइटल एप्लीकेशन पर क्लिक करें।
  4. Step 4: ऑनलाइन आवेदन भरने के निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आवेदन करने के लिए आगे बढ़ें।
  5. Step 5: सभी अनिवार्य फ़ील्ड भरें (आवेदन भरने के दौरान कार्यात्मक मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी प्रदान की जानी चाहिए)।
  6. Step 6: आवेदन जमा करें और विधिवत भरे हुए आवेदन का प्रिंटआउट लें। 
  7. (i) यदि आवश्यक हो तो आवेदन को पुनः प्रिंट करने के लिए, प्रिंट किए गए कोड को नोट करें।
  8. Step 7: आवेदन संबंधित प्राधिकारी (डीएम / डीसी / एसडीएम / डीसीपी / जेसीपी / सीएमएम आदि) को भेजें। 
  9. (i) DCP दिल्ली क्षेत्र में एकमात्र अग्रेषण प्राधिकारी होगा।
  10. Step 8: आवेदन RNI को अग्रेषित प्राधिकारी के उचित नाम, हस्ताक्षर और मुहर के साथ संबंधित प्राधिकारी द्वारा अग्रेषित किया जाएगा।
  11. (i) RNI संबंधित प्राधिकारी द्वारा विधिवत अग्रेषित हार्ड कॉपी प्राप्त होने पर ही आवेदन की प्रक्रिया करेगा।
  12. (ii) आवेदक को सलाह दी जाती है कि वह भविष्य में संदर्भ के लिए RNI को विधिवत हस्ताक्षरित और अग्रेषित किए गए आवेदन की एक प्रति अपने पास रखें।
  13. Step 9: RNI द्वारा संबंधित प्राधिकारी द्वारा अग्रेषित किए गए आवेदन की हार्ड कॉपी प्राप्त करने के बाद, आवेदक को अपने मोबाइल नंबर और ई-मेल पर भेजे गए RNI संदर्भ संख्या (आवेदन संख्या) के माध्यम से आवेदन की प्राप्ति की सूचना दी जाएगी।
  14. Step 10: आवेदक को किसी भी भविष्य की जांच के लिए RNI संदर्भ संख्या को बचाना चाहिए।
  15. Step 11: आवेदक RNI वेबसाइट पर आवेदन की स्थिति की जाँच कर सकता है या तो अग्रेषित प्राधिकारी या RNI संदर्भ संख्या द्वारा दिए गए DM नंबर प्रदान करके।
  16. Step 12: आवेदक RNI की आधिकारिक वेबसाइट से शीर्षक सत्यापन पत्र / शीर्षक गैर-अनुमोदन पत्र / विसंगति पत्र भी डाउनलोड कर सकता है।
  •  शीर्षक सत्यापित होने के बाद, आवेदक को शीर्षक के डी-ब्लॉकिंग / रद्द को रोकने के लिए, सत्यापन की तारीख से दो साल के भीतर पंजीकृत होना चाहिए। 
  • पंजीकरण से पहले शीर्षक का स्वामित्व गैर-हस्तांतरणीय है। शीर्षक के डी-ब्लॉकिंग / रद्द को रोकने के लिए। 
  • पंजीकरण से पहले शीर्षक का स्वामित्व गैर-हस्तांतरणीय है। शीर्षक के डी-ब्लॉकिंग / रद्द को रोकने के लिए। 
  • पंजीकरण से पहले शीर्षक का स्वामित्व गैर-हस्तांतरणीय है।

  News Portal Registration कैसे करे ?

News Portal Registration  के आये लोगो के काफी सवाल रहते हे अकसर ऐसे में लोग उन लोगो से ठगी का सीकर बन जाते हे जो दिलाशा दिलाते हे

 की हम आपको रजिस्टर करते हे बदले में आप हमको इतने पैसे दो और हमसे सर्टिफिकेट ले लो आप भी ऐसे करते हे तो ये सही नहीं हे आज आपको में ऐसा रास्ता बताऊंगा जो भारत सरकार द्वारा प्रमाणित और भारत सरकार के अंतर्गत आता हे.

 आप निशुल्क अपना  Registration  करवा सकते हे वो वैलिड तरीके से इससे पहले आपको निम्न बातों का ध्यान रखना होगा। आपका News  Portal सबसे पहले तो Ministry of Communications and Information Technology के अंतर्गत आता हे 

जो आप अपने News पोर्टल को Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises दिखा सकते हे जब आप फॉर्म भरोगे तब आपको News Portal बिकल्प वहा मिल जायेगा आप अपने  News Portal के तब तक ID card  जारी नहीं कर सकते जब तक आप RNI पंजीकृत न हो  एक वह पंजीकरण हो जाने के बाद आप जरूर ID card बना सकते है।

 लेकिन पंजीकरण करने के लिए आपके पास Magazine, News Pepper, Radio Channel आदि का होना जरुरी हे। परन्तु आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं  हे आपके पास कोई News Pepper, नहीं है तो आपको सिंपल सा एक posses करना होगा, आपको अपना Portal जिला उद्योग कार्यालय को दिखाना होगा की हम यह कार्य कर रहे है।  जहा से आपको एक Certificate जारी किया जायेगा इसकी पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है आप घर बैठ कर कर सकते है। 

Online Apply करने के लिए आपको उद्योग आधार की आधिकारिक वेबसाइट www.udyamregistration.gov.in जाये और आवेदन फॉर्म भरे इसके लिए आपके आधार में आपका फ़ोन रजिस्टर होना जरुरी हे।

और आगे मांगी गई सभी जानकारी भरें पूरा फॉर्म भरने के बाद आपको एक certificate मिलेगा उसको संभाल कर रहे फिर संबधित अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे उनको अपना बिवरण सही सही दे आपका News Portal सत्यापित हो जायेगा।

RNI  Registration fees

RNI  Registration fees नहीं लेता है। RNI द्वारा प्रकाशकों और पब्लिक को सलाह दी जाती है कि वे किसी फ्रॉड एजेंट्स या ठगों से दूर रहें उनकी जाल मैं न फसें आपको किसी भी प्रकार का ईमेल या मैसेज, कॉल प्राप्त हो जिसमें आपको शुल्क माँगा जा रहा हो तो आप उनके झांसे मैं न आएं। इसकी जानकारी तुरंत RNI को दें।  

इसे भी पढ़ें :-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *