नमस्कार दोस्तों आपको में आज Zip,RAR File Open Online, कैसे करें और zip file extractor app कैसे काम करेगा साथ में Zip File कैसे बनाये के बारे में बताने वाले है। दोस्तों कभी क्या होता हे की आप लोगो के पास zip file extractor नहीं होता हे।
- Advertisement -
वो इसलिए आप net से जो भी फाइल डावनलोड करते हो ज्यादा तर Zip File में नहीं होती और जो होती हे
- Advertisement -
इसके अलावा आपको आप जो फाइल्स Internet से डावनलोड करते हो उनमे से कुछ फाइल Zip Files होती हे
- Advertisement -
और फिर आपको डाउनलोड करके Install करते हो जिससे की आपके Phone RAM की हालत खराब हो जाती हैआपको इसका काफी बड़ा नुकसान झेलना पड़ता है और आपको अपना फ़ोन Slow हो हो जाता है।
- Advertisement -
Zip, RAR File Online Open कैसे करें ?
सबसे अच्छा आपके लिए यही रहेगा की आप अपना कीमती समय बचाओ और अपना फ़ोन भी आप zip file को online open कर ले जो बहुत आसान भी हैऔर कहीं भी कभी भी इस्तेमाल कर सकते हो जिससे आपको फायदा ही होने वाला है।
अभी में आपको Zip, RAR File Online Open करने का रास्ता बता रहा हूँ जिसको आप आसानी से इस्तेमॉल क्र सकते हो आपको online.b1.org को Google में सर्च कर देना हे और यहाँ अपनी फाइल को Select करके Upload कर देना है।
- आप online.b1.org वेबसाइट या किसी भी online zip file extractor में जाइए।
- अपनी zip file upload करना हे और unzip कीजिए।
- extract files को download कर देना है ।
- वह आपके सामने एक फोल्डर के रूप में मजूद होगा।
Online zip file unzip करने का यह तरीका आप अपने कंप्यूटर और फ़ोन दोनों में इस्तेमाल कर सकते है जिससे की आपको बहुत आसानी होगी
देखा दोस्तों कितना आसान हे Online zip file unzip करने का तरीका आपको किसी सॉफ्टवेयर या एप्प्लकेशन की कोई जरुरत नहीं बस आप ऑनलाइन कर सकते हो।
दोस्तों आपको बाता दू zip एक तरह का थैला हे जिसमे हमने कुछ सामान पैक करके रखा हुवा है
और उस थैले को खोलने के लिए हमको किसी चीज़ की जरूरत हे और वह हम को ऑनलाइन दुकान से मिल जाती है.
Online Zip या Rar File कैसे बनायें?
दोस्तों आपको अगर अपना कोई Documents को एक साथ इकठा रखना हो या आप यु समझ लीजिए को आपको अपना कॉलेज Assessment को एक Zip फाइल में रख कर अपलोड करना हो तो आप कैसे करोगे।
आपको आज में आपको बहुत ही आसान तरीका बताने वाला हु जिससे आप अपनी फाइल को आसानी Zip File बनाकर या Rar File बनाकर भेज सकते हो उसके लिए आपको Google में सर्च कर देना जो भी आपका डॉक्यूमेंट हे जैसे मेरे पास कुछ Photos हे।
तो में Search करूँगा JPG to Zip/Rar File Converter online आपको जो अच्छा वेबसाइट लगे उसपे क्लिक करके खोल दीजिये
और अपनी Photos या जो कोई Documents हे उसको Upload कीजिये और File को कन्वर्ट करके Download कर दीजिये। फिर आपको जहा भेजनी हे वहा भेज दीजिये या मेल कीजिये चाहे तो PanDrive में शेयर कीजिए या व्हॉट्सप कीजिये जो आसानी से चली जाएगी और आपका काम भी हो जायेगा।
धन्यवाद् दोस्तों अंत तक पढ़ने के लिए आपको अगर ये पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों को भी शेयर जरूर कीजिये अगले आगमन तक अलविदा।