क्या होता है जब आप शराब पीना छोड़ देते हो। और पीना सुरु कर दो

आप शराबी हो या नहीं हो, यदि आप शराबी है और छोड़ना चाहते हो तो में आपको आज बताने वाला हु की क्या होता हे, जब आप शराब पीते है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
और क्या होता जब आप शराब पीना छोड़ देते हो, आपके साथ कुछ ऐसा होगा जो में आगे बताने वाला हु सुरु से लेकर अंत तक जरूर पढ़े। 

शरीर में कब रहती है शराब ?

दोस्तों अगर आपने सराब यानि एलकोहॉल  सेवन किया हे, तो यह आपके शरीर में 3 से 5 दिन तक रहती भले ही आपका नसा उतर जाये, बात करे खून  तो  खून में 10 से 12 घंटे  तक रहती

 जिसके चलते आप किसी नाली में गिरे मिलोगे या फिर बिस्तर पर आदि जगह पर हो। 

जानकारी ले लिए बता दे  सरीर में कुल मिलकर शराब 90 दिनों तक आपके सरीर में रहती है।  शराब आपके सरीर  में हे की नहीं यह पत्ता आपके मूत्र, बाल, के जरिये पत्ता लगाया सकता है। 

क्या होता है जब आप सराब पीना छोड़ देते हो।?

हालाँकि शराब कई बीमारियों की दवायी है, जब आप इसका सेवन करना छोड़ देते हो तब आपकी त्वचा खुरदुरी रूखी सुखी होती है,

 आपके मन में  सा मिचलाहट होने लगती है।  आपको सुरु के कई दिनों तक नींद नहीं आती है आपका मन कुछ न कुछ खाने को करता हे लेकिन आपका मन नहीं भरता है। 

जिसके परिणामस्वरूप अगले दिन एक भावनात्मक दुर्घटना होती है। बेचैनी, सिरदर्द, निर्जलीकरण, और मतली जैसे शारीरिक लक्षण के अलावा चिड़चिड़ापन,

 भोजन की गड़बड़ी, चिंता और यहां तक ​​कि अवसाद के लक्षण जैसे अनुभव पैदा होता है। 

1 दो महीनो में जब आप अपने आप पूर्ण रूप से काबू पा लेते हो तब आपका सरीर पूर्ण रूप से सुध हो जाता है आपकी दुनिया बदल जाती हे 

आप अलग सी ताजगी महसूस करने लगते हो, जिससे आपके चेहरे की रौनक  बढ़ जाती है।

क्या होता जब आप शराब पीना सुरु कर देते हो। ?

जब आप शराब पीना सुरु करते हे, तो आपके गले से उतर के वह एक कड़वाहट के साथ आपकी पेट में पहुंच जाती हे जिसके बाद 10 % शराब को सोख लिया जाता है, 

बची कुछ शराब वह आपके छोटी आंत में पहुंच जाता हे , जहा वह खून में नसों के जरिये पहुंच जाता है। 

आपका सरीर शराब को केवल 15 मिलीग्राम ही पचा पता हे उसके बाद आपका सरीर नशे के संकेत देने लगता हे, जो आपके लिवर में एंजाइम के जरिये मोटाबोलाईज़ होती है।  

मेटाबॉलाइज़ करने का काम ADH करता है जो इसे एसिटैलडीहाइड में बदलता है. एसिटैलडीहाइड एक जहरीला मिश्रण होता है.

 हमारे वो सिरदर्द से भरे हैंगओवर की वजह इसे ही माना जाता है. खैर, तो एसिटैलडीहाइड को फिर ALDH, एसिटिक एसिड यानि विनेगर में मेटबॉलाइज़ करता है. 

दो ड्रिंक के बाद नशे के लक्षण थोड़े नजर आने लगते हैं. इसी वजह से आप कुछ ऐसा करने लगते हैं

जिसके बाद आपके लड़खड़ाने और पागलो जैसी हरकत करने लगते हो और बड़ी बड़ी ढींगे हाकने लगते हो, जिससे आपको लगता हे की मे ही हु बाहुबली। 


शराब का नशा कितने घंटे में उतरता है।?

जब आपको ज्यादा नशा चढ़ जाता और उल्टी पेशाब पेंट पर ही करने लगते हो तब आपको एक या दो निम्बू खाना चाइये जिससे की आपका नशा कम हो जाये, दरअसल शराब का नशा आपके शरीर में 5 से 6 घण्टे तक रहता है। 

निष्कर्ष 

आपको ये पोस्ट केसा लगा जिसमे मेने आपको बताया की शराब का नशा कितने घंटे में उतरता है।?, क्या होता जब आप शराब पीना सुरु कर देते हो।?,

 क्या होता है जब आप सराब पीना छोड़ देते हो।?, और  शरीर में कब रहती है सराब ?, आपके अलग अलग बातें लाता रहता हूँ आप मेरे आर्टिकल्स निरंतर पढ़ते रहें।


Share social media

मेरे सभी पाठकों को मेरा प्यार भरा नमस्कार, में काफी वर्षों से पत्रकारिता में कार्य कर रहा हूं और मैंने अपनी पढ़ाई भी मास्टर जर्नलिश्म से पुरी किया है। मुझे लिखना और नए तथ्यों को खोज करना पसन्द है। मुझे नई जानकारी के लिए न्यूज पेपर की अवश्यकता नहीं पड़ती में खुद इनफॉर्मेशन हासिल करने में रुचि रखता हूं। साथ ही वेबसाईट बनाना, seo, जैसी स्किल में महारथ हासिल है।

error: Content is protected !!