Tandav webseries के खिलाफ हो गया है FIR दर्ज। हटा दिए दिए कुछ सीन।

Tandav webseries के खिलाफ हो गया है FIR दर्ज।


भारत में निर्मित tandav webseries आजकल चर्चाओं में है जिससे हिंदू धर्म के अनुयायियों का मानना है

कि इससे हिंदू धर्म रिती रिवाज का मजाक उड़ाया गया है

 जिससे इसको लेकर लोगों की काफी शिकायतें हैं जिनका उल्लेख लखनऊ में दर्ज एफ आई आर से भी किया जा सकता है।

तांडव वेब सीरीज के निर्माता हिमांशु कृष्ण मेहरा निर्देशक अली अब्बास जफर और लेखक गौरव सोलंकी और अमेजन प्राइम कंटेंट हेड अपना पुरोहित को 3 हफ्ते की ट्रांजिट प्रि अरेस्ट जमानत दी गई है।
तांडव के इस विवाद पर भी शिवसेना ने भी अपना तंज कसा है शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी पर सीधा निशाना साधा है 
और वह प्रश्न पहला तांडव कि निर्माताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बारे में पार्टी की मंशा पर सवाल उठाया है।
Web series tandav के विवाद में अली अब्बास जफर समेत पांच लोगों के खिलाफ मुंबई और उत्तर प्रदेश के लखनऊ में धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने के मामले में एफ आई आर 
दर्ज करने के बाद police की टीम अमेजॉन के कार्यालय में भी जाएगी।
हालांकि अली अब्बास जफर ने अपने ट्विटर हैंडल से लोगों से माफी भी मांगी है लेकिन फिलहाल अदालत ने उनको थोड़ा बहुत राहत दी है
 उत्तर प्रदेश में दर्द हुए इस मामले में अली अब्बास जफर को मुंबई हाईकोर्ट से राहत मिली है कोर्ट ने अली अब्बास जफर को 3 हफ्ते की अग्रिम जमानत दी है जिसके चलते उन्होंने वेब सीरीज के आपत्तिजनक सीन को हटा दिया है
अली अब्बास जफर ने माफी मांगते हुए कहा था कि तांडव वेब सीरीज में सभी पात्र घटनाएं पूर्ण रूप से काल्पनिक है
 किसी भी घटना का किसी धर्म विशेष या जाति से संबंध केवल कल्पना मात्र है।
तांडव की इस सीन की लेकर हो गया है विवाद
तांडव में सैफ अली खान डिंपल कपाड़िया मोहम्मद जीशान अय्यूब सुनील ग्रोवर और कृतिका कामरा अहम किरदार निभा रही हैं 
यह सिर्फ शुक्रवार को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है रिलीज के ठीक बाद सीरीज का एक सीन वायरल हुआ जिसमें जिसान भगवान शिव के गेट ऑफ में है 
उनके हाथ में त्रिशूल भी है पर इसी – में वह गालियां भी दे रहे हैं विवाद इसी सिंह से शुरू हुआ इसके अलावा इस शरीर पर टुकड़े टुकड़े गैंग को महिमामंडित करने का आरोप भी लगा रहा है।
Krish Bankhela

I am 23 years old, I have passed my master's degree and I do people, I like to join more people in my family and my grandmother, I am trying to learn new every day in Pau. And I also learn that I love to reach my knowledge to people

Previous Post Next Post