हल ही में आयी WhatsApp की नयी पॉलिसी को देख कर पुरे भारत और बिश्व में खलबलि मची है जिसके चलते whats-app के यूजर
WhatsApp की नयी पॉलिसी से ना खुश होकर टेलीग्राम, सिग्नल की और प्रस्थान कर रहे है।
1 जनवरी से सिग्नल और टेलीग्राम को 13 लाख से अधिक डाउनलोड मिले हैं। जहां टेलीग्राम ने 15 % ग्रोथ हासिल किया
इसी दौरान WhatsApp की ग्रोथ 35 % की गिरावट आई है। WhatsApp ने 5 जनवरी से New Policy लोगों को भेजना शुरू किया Whatsapp की नयी पालिसी को देख कर पूरी दुनिया में चर्चा में है।
क्या है Whatsapp की नयी Policy?
- WhatsApp के Term & Condition में लिखा है कि Whatsapp आपका Device ID, Phone Number , Email ID ,Contacts जैसी अहम जानकारियां अपने पास रखेगा।
- WhatsApp आपके मोबाइल में ट्रांसेक्शन हिस्ट्री, Payment Information,और कुछ Advertising डाटा को संग्रहित करने में सक्षम रहेगा। .
- Whatsapp आपकी फोन कॉल्स, रिकॉडिंग, वीडियो कॉल्स, को रिकॉर्ड किया जायेगा।
- WhatsApp के सर्त के अनुसार आपकी लोकेशन को हर समय लिया जायेगा आपको ट्रैक किया जायेगा।
- Whatsapp आपकी जानकारी को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भेजेगा जिसके तहत आप सीधा फेसबुक और इंस्टाग्राम से whatsapp से कनेक्ट हो पाएंगे लेकिन जानकारों के मुताबिक आपकी जानकारी फेसबुक, इंस्टाग्राम पर गए तो आपकी प्राइवेसी को खतरा है।
यह Conditions अगर आप 8 फरवरी तक स्वीकार करेंगे तो आप whatsapp सफलतापूर्वक चला पाएंगे।
अन्यथा आपका whatsapp messaging application का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
Whatsapp ने क्या कहा जवाब में ?
- Whatsapp ने कहा की हम आपकी आपके सन्देश को पढ़ या देख नहीं सकते हैं। जो की आपके व्यक्तिगत संदेश एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन द्वारा सुरक्षित हैं।
- whatsapp आपका लॉग इन डिटेल्स नहीं रखता है।
- Whatsapp आपका पर्सनल डिटेल्स कही और फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर नहीं करता है।
- व्हाट्सएप पर भुगतान : व्हाट्सएप की यूपीआई सक्षम भुगतानों की एक अलग गोपनीयता नीति है जो इस बात को नियंत्रित करती है कि आप यहां तक पहुंच सकते हैं , और इस से गोपनीयता नीति प्रभावित नहीं होती है।
- whatsapp आपकी लोकेशन कहीं नहीं शेयर करता है।
- Whatsapp पर आपके group प्राइवेट हैं।
- Whatsapp पर आप अपना डाटा download कर सकते हैं।