About Hema Negi Karasi Artist : हेमा नेगी करासी जी को गायन का शौक बचपन से था, बाल्य काल में उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा के दौरान अनेक आकर्षक प्रतुतियाँ भी की है। हेमा नेगी करासी उत्तराखण्ड की लोकप्रिय गायिका हैं। हेमा नेगी करासी जी का जन्म ग्राम टुखिंडा, जिला रूद्रप्रयाग में 05 अप्रैल 1984 को हुआ था। हेमा नेगी करासी जी का प्रारंभिक जीवन बेहद संघर्ष मय रहा है। हेमा नेगी करासी जी ने सबसे पहले तीसरी कक्षा में स्कूल के प्रोग्राम में गया था जिसमे उनको पुरूस्कार से सम्मानित किया , इस पुरूस्कार से हेमा नेगी करासी जी के जीवन में ऊर्जा का एक नया संचालन हुआ जो उनका करिअर बन गया।
हेमा नेगी करासी जी के बाल्य काल में ही उनके पिता का देहांत हो गया था जिसके चलते उनके रास्ते में और कई ज्यादा चुनौतियां आ गई। जिसमे उनकी माता जी ने उनका पूरा साथ दिया और हेमा नेगी करासी जी ने अपना संघर्ष शील रास्ते से गुजरते हुए 2007 में उन्होेंने गढवाल के प्रसिद्ध लोकप्रिय गायक नरेन्द्र सिंह नेगी जी के साथ स्वर दिया जिसके पश्चात उनकी पहचान कांडई क्षेत्र से बाहर होने लगी। फिर कुछ समय बाद उनकी सादी मलाऊ, चोपता, रुद्रप्रयाग में अनिल करासी से हुई, अनिल करासी जी ने उनके सपनों को साकार करने में अपना पूर्ण तन मन लगा दिया जिसके चलते हेमा नेगी करासी जी को अनेक पुरुस्कार भी प्राप्त हुए।
हेमा नेगी जी एक के बाद एक एल्बम निकलते गए जिसके चलते वह काफी प्रसिद्ध हो गए हेमा नेगी करासी जी अपनी सफलता का श्रेय अपने पति अनिल करासी को देती हैं। हेमा नेगी करासी जी ने अपने जीवन में अनेक परेशानियां देखी है और उनसे गुजरी हैं उन्होंने उत्तराखण्ड की संस्कृति को नया मुकाम दिया उन्होंने साबित किया की उत्तराखण्ड की महिलाएं भी किसी से कम नहीं हैं।उन्होंने एक पुरुष प्रदान समाज में रहकर जो अपनी छवि बनाई है वहा काबिले तारीफ है हेमा नेगी करासी जी ने उत्तराखण्ड की संस्कृति को बढ़ावा दिया है उनका यह समर्पण उत्तराखंड याद रखेगा। हेमा नेगी करासी जी नारी शक्ति को उजागर किया है।
हेमा नेगी करासी जी के पुरस्कार
- केदार घाटी सम्मान 2019बावन द्वादशी मेलासंस्कृति सम्मान पत्र 2015
- UFTARA ( Uttarakhand Film Television and Re Radio Association) द्वारा संस्कृति सम्मान पत्र 2015
- उत्तराखण्ड जन सम्पर्क मंडल द्वारा उत्कृष्ट प्रस्तुति सम्मान पत्र 2020
- पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था द्वारा सम्मान पत्र 2016
- उत्तराखण्ड उदय सम्मान 2017
- जनहित विकास समिति दुबई द्वारा प्रशंसा का प्रमाण पत्र
- Sewa international द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मान पत्र
Hema Negi Karasi Social Media Accounts
आप हेमा नेगी करासी जी को सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं जहां आपको उनसे जुड़ी सभी सूचनाएं तुरंत मिल जायेंगी आप उनके यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें जिससे की आप उनकी कोई भी गढ़वाली गीत, जागर, और लाइव शो, देख पाएंगे जिसके लिंक्स नीचे दिए गए हैं।
- Gmail- hemanegidehradun09@,gmail.com
- Insagrame- @hemanegikarasi
- Youtube- https://youtube.com/HemaNegiKarasiOfficial
- Twitter- https://twitter.com/hema_karasi
- Kinkedi-http://linkedin.com/in/hemanegikarasi
hema negi karasi जी के जागर का आनन्द आप उनके यूट्यूब चैनल से ले सकते हो जहा हेमा नेगी करासी के गाने नए व पुराने Garhwali Song audio & Video हेमा नेगी करासी के गढ़वाली गीत मौजूद हैं
यह भी पढ़ें :
- मसूर दाल फेस पैक फॉर ऑयली स्किन और मसूर की दाल से चेहरे को गोरा कैसे करे
- Artist inder arya biography : कुमाउँनी सिंगर इंदर आर्य की बायोग्राफी आप भी जानें
- Pannu Gusain Gadwali Actor :- उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध अभिनेता है।
- Gajendra rana Garhwali singer :- उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध कलाकार है।
- Kaka Punjabi Singer की बायोग्राफी हिंदी में । काका की संपूर्ण जीवन कहानी
- Meena Rana Gadwali Singer,meena rana village
- बसंती बिष्ट उत्तराखण्ड की लोक गायिका हैं यह ग्रेड A के आर्टिस्ट हैं
- home remedies for typhoid : टाइफाइड को जड़ से खत्म करने का इलाज व कितने दिन तक रहता है, के लक्षण और परहेज जाने देसी इलाज