- Advertisement -
- Advertisement -
राजधानी देहरादून मैं साप्ताहिक कर्फ्यू लागू किया गया है जो कि शनिवार ओर रविवार को लागू रहेगा।
- Advertisement -
ताकि Corona का संक्रमण कम हो सके और इस पर काबू पाया जा सके। अस्पताल में बेड खाली नहीं हैं, ऑक्सीजन कमी निरंतर हो रही है । Corona संक्रमितों की संख्या मैं लगातार बढ़ोतरी से उत्तराखंड मैं हाहाकार मचा हुआ है।
- Advertisement -
कोई यहां गरीबी से मर रहा है कोई यहां बेरोजगारी से मर रहा है जिनके पास साधन हैं वो कुछ सीमित साधनों पर जीवन बसर कर रहा है।
ऐसे मैं कुछ लोग जिनको इस कर्फ्यू में छूट दिया गया है उनका कहना है Corona तो है ही नही सब झूठ है हमें अफवाह लगती है ।
वही कई लोग बिना मास्क के आवश्यक सेवाओं का वहन करते नजर आ रहे हैं पुलिस प्रशासन के बार बार आग्रह करने पर भी बाद में मास्क केवल सर पर, गले पर, या कान में लटकता हुआ नजर आ रहा है l
Corona का डर लोगों के अंदर से उतर चुुका है वही दूसरी तरफ आवश्यक सेवा वहन कर्ता सावधानी पूर्वक सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करते नजर आए। दो गज की दूरी मास्क जरूरी को अहम महत्व दिया जा रहा है समय पर सैनिटाइजर का उपयोग हो रहा है।