Memorandum :- SFI और सीटू ने पानी के समस्या पर दिया ज्ञापन।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 देहरादून:- आज दिनाँक 06 अप्रैल को एस एफ़ आई व सीटू ने अधीक्षण अभियंता उत्तराखंड जल संस्थान कार्यलय में पानी की समस्याओ पर ज्ञापन दिया।

 एस एफ़ आई के राज्य सचिव हिमांशु चौहान ने बताया कि करनपुर सीमेन रोड में पानी से दुर्गंध आ रही है

 जिस से क्षेत्र के लोगो के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है, उन्होंने बताया कि नालापानी रोड, वाणी विहार क्षेत्रो में भी पानी का प्रेशर की समस्या बनी हुई है।

 चौहान ने बताया कि इस समय अधिकतम छात्रों की परीक्षा चल रही है और इस समय पानी की समस्या से बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

 हिमांशु चौहान ने बताया कि कार्यलय में अधीक्षण अभियंता के ना होने के कारण ज्ञापन कार्यलय में उपस्थित रोशन उनियाल जी को दिया गया। 

डी ए वी महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष व सीटू के जिला महामंत्री लेखराज ने बताया कि अधीक्षण अभियंता विनोद रमोला से फोन द्वारा बात कर बताया कि अम्बेडकर ग्राउंड स्थित पानी की टंकी को क्षेत्र की लाइन से जोड़ा जाए व टंकी की भूमि के भुगतान जल्द से जल्द किया जाए उन्होंने यह भी बताया कि अगर जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान नही होता है 

तो दोनों ही संगठन बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होने। इस पर अधीक्षण अभियंता विनोद रमोला ने आश्वासन देते हुए कहा कि 2,3 दिन में इन समस्याओं का समाधान हो जाएगा। इस अवसर पर रविन्द्र नोडियाल, नासिर खुहमी आदि लोग उपस्थित रहे।

मेरे सभी पाठकों को मेरा प्यार भरा नमस्कार, में काफी वर्षों से पत्रकारिता में कार्य कर रहा हूं और मैंने अपनी पढ़ाई भी मास्टर जर्नलिश्म से पुरी किया है। मुझे लिखना और नए तथ्यों को खोज करना पसन्द है। मुझे नई जानकारी के लिए न्यूज पेपर की अवश्यकता नहीं पड़ती में खुद इनफॉर्मेशन हासिल करने में रुचि रखता हूं। साथ ही वेबसाईट बनाना, seo, जैसी स्किल में महारथ हासिल है।

error: Content is protected !!