Pannu Gusain Gadwali Actor :- उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध अभिनेता है।

Pannu Gusain Gadwali Actor : Pannu Gusain (पन्नू गुसाईं) उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध कलाकार, Actor & Singer हैं इन्होने बहुत सारी फिल्मों मैं अभिनय किया है। पन्नू गुसाईं जी का जन्म 5 October, 1983 मैं हुआ था जैसा की उन्होंने अपनी फेसबुक प्रोफाइल से बताया है।

पन्नू गुसाई जी पहले दिल्ली मैं पान, बीड़ी, और उत्तराखण्डी C.D कैसेट्स बेचा करते थे।  उनकी पारिवारिक स्थिति ठीक ठाक थी परन्तु कुछ  अज्ञात कारणों की वजह से यह सब करना पड़ा।  कुछ समय पश्च्यात पन्नू गुसाईं जी की मुलाकात मुकेश कठेत जी से हुई जो एक लोकप्रिय गायक भी रहे है। उसके बाद पन्नू गुसाईं जी के कदम गढ़वाली फिल्म जगत की ओर बढ़ते चले गए जिसमे उन्होंने कई गीतमालाओं मैं अपना अभिनय दिया जिनकी जानकारी ये है –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pannu Gusain Gadwali Actor

  • बाखरू लिगे बाघ (Manisha Bhandari, 2021)
  • Budari (Pooja Kala, 2021)
  • पधानो की नौनी (Shalini Sundriyal, 2021)
  • मैं ठेठ पहाड़ी छू  (Taniya Arya, 2020)
  • पतली कमर  (Bhawana Bhakuni, 2020)
  • हे सुषमा  (Aanya Bisht Rana, 2018)
  • मलिका मैडम  (Chandni Bhoj, 2015)
  • ये फूल माला  (Kanta Prasaad, 2015)
  • द्वी द्वी जननी (Richa Parchha, 2013)

आदि मैं अपना अभिनय किया जो उत्तराखण्ड मैं बहुत फेमस हुई और लोगों द्वारा बहुत प्यार मिला।  पन्नू गुसाईं जी अभी भी अभिनय गायकी करते हैं उनकी अगली वीडियो भी आपके सामने जल्द पहुंचने वाली है।

यह भी पढ़ें : About Hema Negi Karasi Artist – वो उत्तराखण्ड की लोकप्रिय गायिका हैं।

आप पन्नू गुसाईं जी को फ़ॉलो कर सकते हैं फेसबुक इन्सटाग्राम लिंक निचे है।

  • Facbook ID :- pannu.gusain.33
  • Instagram ID :- Pannugusain007

Share social media

मेरे सभी पाठकों को मेरा प्यार भरा नमस्कार, में काफी वर्षों से पत्रकारिता में कार्य कर रहा हूं और मैंने अपनी पढ़ाई भी मास्टर जर्नलिश्म से पुरी किया है। मुझे लिखना और नए तथ्यों को खोज करना पसन्द है। मुझे नई जानकारी के लिए न्यूज पेपर की अवश्यकता नहीं पड़ती में खुद इनफॉर्मेशन हासिल करने में रुचि रखता हूं। साथ ही वेबसाईट बनाना, seo, जैसी स्किल में महारथ हासिल है।

error: Content is protected !!