Sidharth Shukla ने Corona Virus पर किया ट्वीट जो हुआ डालते ही वाइरल

 

Sidharth sukla twittes

दुनिया भर में कोरोना अपने चरम बिंदु पर है हर जगह कोरोना का खौफ फैला हुआ है चुनावी रैलियों में इसका खौफ बहुत कम नजर आ रहा है

 जिसको देखते हुए जनता को अपने घरों मैं रहकर ही  सुरक्षा प्राप्त है भारत के पास वैक्सीन होने बाद भी, आप लोगों अपनी बारी आने तक एहतियात बरतनी जरुरी है।

ऐसे मैं  मशहूर टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने महामारी के ऊपर बड़ा मजेदार ट्वीट किया है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में बताया 

कि कैसे कोविड-19 ने पूरी दुनिया को उलट पुलट कर दिया है और लोगों को उनकी खुद की सुरक्षा के लिए घर में रहने को मजबूर कर दिया है। उनका ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।

Corona ka bhi sahi hai ….. Hua tho AKELE RAHO …. aur Agar akele rahoge tho HOGA NAHI …. !🙄

— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) April 11, 2021

जिसमें लोग तरह तरह के सवाल पूछ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *