Uttarakhand news:- परिवहन सचिव रणजीत सिन्हा ने S.O.P जारी किया

कोरोना संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है। कोरोना के बढ़ते आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं ऐसे मैं सरकार भी आपकी सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण फैसले ले रही है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Covid-19  के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन विभाग ने बड़ा फैसला सुनाया, सार्वजनिक वाहनों के संचालन के लिए एसओपी में कड़े प्रावधान किया गया है। 

वाहनों को निर्धारित स्टॉपेज पर ही रोका जाएगा, आप बिना मास्क के सवारी कर रहे हैं तो आपके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी साथ मैं आपको जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। बिना मास्क किसी भी यात्री को वाहन में नहीं बिठाया जा सकेगा। 

आपको अगर थूकने की आदत है या आप गुटका सुपारी खाते हैं  या आपके मुँह मैं बार बार पानी आता हैं तो आपको कण्ट्रोल करना होगा आपको  वाहन के भीतर और बाहर थूकने पर होगी कड़ी कार्यवाही। 

परिवहन सचिव रणजीत सिन्हा ने एसओपी जारी कर कहा की यह नियम कानून अगले आदेश तक यह व्यवस्था  लागू  रहेगी नियमों को न मानने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। 

Share social media

मेरे सभी पाठकों को मेरा प्यार भरा नमस्कार, में काफी वर्षों से पत्रकारिता में कार्य कर रहा हूं और मैंने अपनी पढ़ाई भी मास्टर जर्नलिश्म से पुरी किया है। मुझे लिखना और नए तथ्यों को खोज करना पसन्द है। मुझे नई जानकारी के लिए न्यूज पेपर की अवश्यकता नहीं पड़ती में खुद इनफॉर्मेशन हासिल करने में रुचि रखता हूं। साथ ही वेबसाईट बनाना, seo, जैसी स्किल में महारथ हासिल है।

error: Content is protected !!