ब्लैक फंगस कौन सी बीमारी है और यह कैसे होती है

ब्लैक फंगस एक जानलेवा बीमारी साबित हो सकती है म्यूकोरमाइसिस फंगस (ब्लैक फंगस)  बीमारी इन्फेक्शन से सम्बन्ध रखने वाली बीमारी है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह बीमारी बहुत खतरनाक साबित हो सकती है अगर आपका इम्युनिटी सिस्टम कमजोर है तो ब्लैक फंगस  बीमारी जानलेवा साबित हो सकती है। 

ब्लैक फंगस बीमारी के बीजाणु या स्पोर्स आम तौर पर वातावरण मैं मौजूद होते हैं। सामान्य रूप से इनसे आपके सरीर को कोई खतरा नहीं है। 

ब्लैक फंगस का खतरा आपके लिए तब पैदा हो जाता है जब आपकी इम्युनिटी सिस्टम कमजोर पड़ जाता है फिर ब्लैक फंगस आपके ऊपर असर करना सुरु करता है। 

ब्लैक फंगस से रोगी की आँखों की नस मैं यह जमा हो जाता है जो सेंट्रल रेटिनल आर्टरी का ब्लड फ्लो बंद कर देता है अधिकतर शुगर के मरीज इसके शिकार हो जाते हैं। 

ब्लैक फंगस से सबसे ज्यादा खतरा कोरोना से ठीक हुए मरीजों को है ब्लैक फंगस ऐसे लोगों को तुरंत हो जा रहा है जिनकी इम्युनिटी सिस्टम कमजोर है। 

ब्लैक फंगस आपके आंख कान नाक के जरिये आपके दिमाग तक पहुंच जाता है और साथ ही आपके शरीर मैं हड्डी और त्वचा हो नस्ट कर देता है। 

ब्लैक फंगस के लक्षण क्या है

ब्लैक फंगस के लक्षणो मैं से आँखों मैं धुंधला सा दिखना और सिर मैं दर्द होना साथ मैं बुखार आना चेहरे का सूझ जाना पीला पद जाना और नाक पर काली पपड़ी जम जाना शामिल हैं। 

सिरदर्द वास्तव में फंगस के कारण होने वाली सूजन और संक्रमण का शुरुआती लक्षण है। ब्लैक फंगल संक्रमण या कहें म्यूकोर-मायकोसिस, एक दुर्लभ फंगल इंफेक्शन है

व्हाइट फंगस क्या होता है कैसे अटेक करता है 

व्हाइट फंगस फेफड़ों के संक्रमण की मुख्य वजह है। इसके अलावा यह स्किन, नाखून, मुंह के अंदरुनी हिस्से

 आमाशय-आंत, किडनी, गुप्तांग और ब्रेन, नाक या मुंह के रास्ते शरीर को भी संक्रमित करता है। 

फेफड़ों के संक्रमण के लक्षण एचआरसीटी में कोरोना के लक्षणों जैसे ही दिखते हैं।

फंगस के प्रांरभिक लक्षण को नजरअंदाज न करें। 

चेहरे पर सूजन, किसी भी अंग में दर्द, नाक या मुंह से काले रंग का पदार्थ निकलना फिर इसके बाद सिर दर्द होना। सूजन और लालिमापन आ जाना मुख्य लक्षण है।

 धुंधला दिखाई देना, चेहरे का एक हिस्सा प्रभावित होता है। अगर इस तरह का लक्षण है तो तत्काल डॉक्टरों से संपर्क करें।

Share social media

मेरे सभी पाठकों को मेरा प्यार भरा नमस्कार, में काफी वर्षों से पत्रकारिता में कार्य कर रहा हूं और मैंने अपनी पढ़ाई भी मास्टर जर्नलिश्म से पुरी किया है। मुझे लिखना और नए तथ्यों को खोज करना पसन्द है। मुझे नई जानकारी के लिए न्यूज पेपर की अवश्यकता नहीं पड़ती में खुद इनफॉर्मेशन हासिल करने में रुचि रखता हूं। साथ ही वेबसाईट बनाना, seo, जैसी स्किल में महारथ हासिल है।

error: Content is protected !!