टीवी चर्चित धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के पात्र नैतिक जिनका असली नाम करण मेहरा को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है।
- Advertisement -
नैतिक यानि असली नाम करण मेहरा की पत्नी निशा रावल ने अपने पति करण मेहरा के खिलाफ मारपीट के आरोप लगाकर मुंबई पुलिस ने एक्शन लेते हुए करण मेहरा को गिरफ्तार किया।
- Advertisement -
निशा रावल ने अपने पति के खिलाफ डोमेस्टिक वायलेंस का केस दर्ज कराया है करण मेहरा और उनकी पत्नी के बीच काफी अनबन चल रही थी यह खबर काफी चर्चित हुई थी।
- Advertisement -
करण मेहरा और उनकी पत्नी के बीच यह मामला इतना बढ़ चूका है की अब पुलिस तक मामला पहुंच चूका है निशा रावल के पुलिस से शिकायत करने के बाद मामला दर्ज किया है।
- Advertisement -
करण मेहरा पर मुंबई पुलिस ने धारा 336, 337, 332, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया है जल्दी ही करण मेहरा यानि नैतिक की पेसी कोर्ट मैं हो सकती है
निशा रावल ने शिकायत दर्ज करते हुए कहा की करण मेरे साथ मार पीट करने पर आ गए थे मुंबई पुलिस इस बात की छान बीन कर रही है मामले की सचाई क्या है यह पत्ता लगा रही है।
करण मेहरा (नैतिक ) ने 2012 मैं 6 साल डेटिंग के बाद निशा रावल से सादी किया था उनका रिस्ता प्यार मोहबत के बीच पला बढ़ा था जब करण मेहरा बिग बॉस में गए थे, तब निशा प्रेग्नेंट थीं. दोनों का एक बेटा है जिसका जन्म 2017 में हुआ था।