सुगंधित गरम मसाला बनाने की विधि , घर बैठे बनाये सुगंधित गरम मसाला

सुगंधित गरम मसाला बनाने की विधि :- सुगंधित गरम मसाला आपके खाने के स्वाद मैं चार चाँद लगा देगा यहाँ आपको हम सुगंधित गरम मसाला बनाने की विधि के बारे मैं कुछ मत्वपूर्ण सामग्री बताने जा रहे हैं। इस सुगंधित गरम मसाला को आप स्टोर करके इसका उपयोग आप सब्जी, मीट, इत्यादि मैं कर सकते हैं आपका खाना इस सुगंधित गरम मसाला बनाने की विधि से लजीज़ होने वाला है। 

सुगंधित गरम मसाला बनाने की विधि

सुगंधित गरम मसाला बनाने की विधि – सुगंधित गरम मसाला बनाने के लिए आपको जीरा, सौंप, धनिया, काली मिर्च, छोटी इलायची, बड़ी इलायची, दाल चीनी, जावित्री, लोंग, जायफल, तेज पत्ता की जरुरत है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सुगंधित गरम मसाला बनाने के लिए आपको बताये गए सामग्री को कुछ मात्रा मैं इकठा करना है जिसकी सूचि इस प्रकार है।

  • जीरा – 20 ग्राम
  • सौंफ – 20 ग्राम
  • धनिया – 20 ग्राम
  • काली मिर्च – 2 टेबल स्पून
  • छोटी इलाइची: 8-10
  • बड़ी इलायची – 4
  • दालचीनी – 8 से 10 टुकड़े (1 इंच)
  • जावित्री – 10 ग्राम (2 टेबल स्पून)
  • लौंग- 10 ग्राम (2 टेबल स्पून)
  • जायफल 2 टुकड़े
  • तेजपत्ता – 6-8
अब आपको सुगंधित गरम मसाला बनाने की विधि मैं कुछ steps फोलो करना है जिनको आप ध्यान से पढ़ें।
  • step. 1  सुगंधित गरम मसाला बनाने के लिए गैस मैं एक कढ़ाई को रखें उसमे जीरा डालकर 2 तक चलायें। step. 2 अब आपको सौंप  भी अच्छी तरह भून लेना है.
  • step. 3 सुगंधित गरम मसाला बनाने  सभी मसलों को अच्छी बारी-बारी या एक साथ सामान आंच मैं भूनने के बाद निकाल दें।
जब आपकी सभी मसाले अच्छी तरह तैयार हो जाये उसके बाद सभी को मिक्शी मैं या अन्य तरीकों से पीस लें उसके बाद आपको इनको किसी डिब्बे मैं स्टोर कर देना है।
सुगंधित गरम मसाला बनाने की विधि से आपने बहुत ही अच्छा और आसान तरीके से गरम मसाला बनाना जान लिया है।

मेरे सभी पाठकों को मेरा प्यार भरा नमस्कार, में काफी वर्षों से पत्रकारिता में कार्य कर रहा हूं और मैंने अपनी पढ़ाई भी मास्टर जर्नलिश्म से पुरी किया है। मुझे लिखना और नए तथ्यों को खोज करना पसन्द है। मुझे नई जानकारी के लिए न्यूज पेपर की अवश्यकता नहीं पड़ती में खुद इनफॉर्मेशन हासिल करने में रुचि रखता हूं। साथ ही वेबसाईट बनाना, seo, जैसी स्किल में महारथ हासिल है।

error: Content is protected !!