जात्यादि तेल के फायदे शायद ही आप जानते हो ऐसे उपयोग करें और लाभ उठाएं।

जात्यादि तेल के फायदे : जात्यादि तेल उपयोग आम तौर पर घाव भरने, बवासीर, लोहे से कटी जगह, जलने या कटने मैं जत्यादि तेल का उपयोग किया जाता है इसका निर्माण लगभग 20 प्रकार की जड़ी बूटियों से मिलाकर किया जाता है।

जात्यादि तेल के फायदे

  1. जात्यादि तेल का उपयोग करके सरीर के घाव को ठीक करने मैं किया जाता है
  2. जात्यादि तेल से बवासीर जैसे रोग मैं रोग ठीक करने मैं उपयोगी साबित है
  3. तलवार से कट जाये या गोली का घाव ठीक करना हो तो जात्यादि तेल का प्रयोग किया जाता है
  4. जले हुए अंग पर जात्यादि तेल से ड्रेसिंग करने पर जल्दी ठीक  है।
  5. सरीर मैं फोड़े फुंशी होने पर जात्यादि तेल से मालिश या सफी करके लगाने से ठीक हो जाते हैं

जात्यादि तेल के नुकसान

जात्यादि तेल के नुकसान भी हो सकते है अगर आप बिना डॉक्टर्स की सलाह से इस्तेमाल करते हैं तो जात्यादि तेल को वैद्य द्वारा दिए निर्देशानुसार ही प्रयोग करें इसका गलत उपयोग नुकसान देय साबित हो सकता है हालाँकि इसका कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जात्यादि तेल उपयोग

  1. जात्यादि तेल द्वारा किसी भी प्रभावित स्थान का उपचार करने से पूर्व गुनगुने पानी से साफ अवस्य कर लें।
  2. जात्यादि तेल घाव ठीक करने के लिए ज्यादा उपयोग किया जाता है इस लिए रुई से घाव पर यह तेल लगाएं।

जात्यादि तेल पतंजलि

पतंजलि का और वैद्यनाथ, डाबर कंपनी का यह जात्यादि तेल आसानी से मिल जाता है यह तेल आपको आयुर्वेदिक स्टोर पर आसानी से मिल जायेगा।

जात्यादि तेल कि कीमत

जात्यादि तेल की कीमत आमतौर पर लगभग 250 से अधिक या कम होती है समयानुसार जात्यादि तेल की कीमत बढ़ या घट सकती है अलग-अलग कंपनी का आपने प्राइस हैं।

यह भी पढ़ें :-
  1. बिच्छू घास की जड़ के फायदे , बिच्छू बूटी का पौधा
  2. मुंह में छाले और जीभ में दरार या जीभ के छाले से परेशान हैं तो आपको ये उपाय करना चाहिए। 

 

Share social media

मेरे सभी पाठकों को मेरा प्यार भरा नमस्कार, में काफी वर्षों से पत्रकारिता में कार्य कर रहा हूं और मैंने अपनी पढ़ाई भी मास्टर जर्नलिश्म से पुरी किया है। मुझे लिखना और नए तथ्यों को खोज करना पसन्द है। मुझे नई जानकारी के लिए न्यूज पेपर की अवश्यकता नहीं पड़ती में खुद इनफॉर्मेशन हासिल करने में रुचि रखता हूं। साथ ही वेबसाईट बनाना, seo, जैसी स्किल में महारथ हासिल है।

error: Content is protected !!