वात्सल्य योजना जाने क्या है वात्सल्य योजना से होगा इन बच्चों भविष्य साकार

वात्सल्य योजना में शामिल पुष्कर सिंह धामी जी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

पुष्कर सिंह धामी वात्सल्य योजना उतराखंड सरकार ने सोमवार 2 अगस्त 2021 को वात्सल्य योजना की शुरुवात किया है, वात्सल्य योजना के तहत उन बच्चों को लाभ मिलेगा जिन्होने अपने परिजनों को कोरोना महामारी मैं खो दिया है उनको प्रति माह प्रथम चरण में 3 हजार रुपए दिया गया है।

यह धनराशि वात्सल्य योजना के तहत उन बच्चों के बैंक खाते में भेजा गया जिनका नाम चयन किया गया था जिनकी संख्या 1062 बताई गई है।

वात्सल्य योजना के तहत निराश्रित बच्चों को मुफ्त राशन दिया जायेगा साथ ही उन बच्चों को उत्तराखंड सरकार द्वारा निशुल्क शिक्षा भी दिया जायेगा जनक पालन-पोषण उत्तराखंड सरकार द्वारा किया जायेगा।

जिनके माता पिता कोरोना महामारी मैं मृत्यु हो गई है इस योजना मैं 1 मार्च 2020 से 31 मार्च 2022 तक के प्रभावित बच्चों को सामिल किया जायेगा।

और उनकी सुरक्षा और देखभाल का जिम्मा डीएम को सौंपा गया है जिनको सरक्षक अधिकारी बनाया गया है।

अब तक पूरे प्रदेश में शून्य से 21 साल तक के 2347 बेटे/बेटियां शामिल हैं, जिनमें 1143 बेटियां और 1204 बेटे शामिल हैं।

151 बच्चे ऐसे हैं, जो माता-पिता दोनों की मौत होने पर अनाथ हुए हैं. 2196 बच्चे ऐसे हैं, जिनमें किसी एक या आजीविका कमाने वाले सदस्य की मौत हुई हो। इस स्कीम के पहले फेज में 1062 बच्चों को इसका फायदा मिलेग।

स्कीम के लॉन्च पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में बच्चों के माता-पिता व संरक्षक के चले जाने की भरपाई करना मुमकिन नहीं है, परंतु राज्य सरकार एक अभिभावक की तरह इनका हमेशा ध्यान रखेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *