शराब तस्कर के साथ गुप्तकाशी पुलिस |
देवभूमि उत्तराखंड में नहीं थम रहा है अवैध तस्करों का मामला खबर रुद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी से है जहां गुप्तकाशी पुलिस टीम ने अवैध शराब तस्कर को पकड़ा है।
शराब तस्कर ग्रामसभा फेगू का निवासी है इस व्यक्ति के साथ 5 लीटर कच्ची शराब पकड़ी गई है जोकि अवैध रूप से बेची जा रही थी।
ग्रामसभा फेगु इस शराब तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत लगने वाली धाराओं को लगाया गया है व्यक्ति अभी पुलिस की हिरासत में है।
पूछताछ के बाद पता चला है कि सुरेश उर्फ भवानी शंकर पुत्र पुष्कर लाल निवासी ग्राम फेगू, थाना, गुप्तकाशी, जिला रुद्रप्रयाग का निवासी है।
गुप्तकाशी पुलिस की चौकशी एवं सूझबूझ के साथ शराब के इस तस्कर को मौके पर घर पकड़ा गया है बताया जा रहा है कि यह तस्कर कच्ची शराब को बनाकर बेचा करता था।
देवभूमि उत्तराखंड में आए दिन लगातार बढ़ते अवैध तस्करी के मामलों पर आखिरकार कब रोक लगेगी।
रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक आयूष अग्रवाल सूझबूझ एवं शौर्य की सराहना स्थानीय लोगों ने खूब किया जिसके चलते उक्त विवरण सामने आए।
इसे भी पढ़ें :-
पोस्टमार्टम कैसे किया जाता है और पोस्टमार्टम क्या है जानिए
कर रहे है ऑनलाइन शॉपिंग तो हो जाओ सावधान : आपके बैंक बेलेन्स पर है नजर