आप नहीं मानेंगे क्या लड़कों को भी पीरियड्स होते हैं जानें राज

क्या लड़कों को भी पीरियड्स होते हैं

एक समय के लिए आप जरूर सोचने लगोगे की क्या लड़कों को भी पीरियड्स होते हैं सोचेंगे मेने तो कभी नहीं देखा परन्तु आज हम आपको बताएँगे की सच में लड़कों को भी पीरियड्स होते हैं और आप में से अधिकतर लोग जानते भी होंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पुरुषों में पीरियड्स होते हैं

जब पुरुषों में पीरियड्स होते हैं तब वे इस महावारी के दौरान महिलाओं की तरह ही व्यवहार करने लगते हैं। उनका बिहेवियर पूरी तरह से चेंज हो जाता है इस दौरान वे चिड़चिड़ा मूड में उतार चढ़ाव इमोशनल हो जाते हैं। इस समय में डिप्रेशन में जाने लगते हैं महिलाओं की ही तरह इस समय उन्हें भी किसी ऐसे इमोशनल सपोर्ट की जरूरत होती है जो उनको समझ सके उनको सहानुभूति प्रदान कर सकें।

पुरुषों को सैनिटरी नैपकिंस की जरूरत नहीं पड़ती है

इस समय के दौरान पुरुषों को महिलाओं की तरह सैनिटरी नैपकिंस की जरूरत नहीं होती है। परंतु उनके शरीर में हो रहे हार्मोन चेंजेज के लिए एक सपोर्ट भी चाहिए होता है, जबकि उनका मूड बहुत जल्दी जल्दी ही बदल जाता है टीनेज ,युवावस्था और मिडलाइफ मैं यह बदलाव बहुत अधिक महसूस होता है।

सर्वे में हुआ मैन पीरियड का खुलासा

पुरुषों को पीरियड्स होने की बात एक सर्वे में सामने आई है. सर्वे के अनुसार, चार में से एक पुरुष को हर महीने पीरियड्स होते हैं. इसमें पुरुषों को महिलाओं की तरह रक्तस्त्राव नहीं होता है, लेकिन बाकी सभी लक्षण नजर आते हैं. यह चौंकाने वाली रिपोर्ट डेमीमेल में छपी है. जानिए इस सर्वे में पुरुषों के पीरियड्स के बारे में और क्या कहा गया है.

10 में से 1 पुरुष को होते हैं

पीरियड्स डेलीमेल में छ्पी रिपोर्ट के मुताबिक, चार में से एक पुरुष को हर महीने पीरियड्स होते हैं. सर्वे के मुताबिक, पुरुषों में पीरियड्स के लक्षण महिलाओं के पीरियड्स की तरह ही होते हैं, बस पुरुषों को महिलाओं की तरह रक्तस्त्राव  नहीं होता है. इस दौरान पुरुषों को भी पेट में दर्द, थकान और चिड़चिड़ापन जैसी समस्याएं होती हैं.

सिर्फ यही नहीं, इस दौरान उनकी क्रेविंग (Craving) भी बढ़ जाती है यानी उनका भी अलग-अलग चीजें खाने का मन करता है.

पुरुष नहीं पहचान पाते है

रिसर्च के अनुसार आईएमएस के लक्षणों में कन्‍फ्यूज होना, सेक्‍स, इच्‍छा में की, एंजाइटी, थकान, गुस्‍सा आना, डिप्रेशन, मूड बदलना और सुस्‍ती आना जैसे लक्षण शामिल होते हैं जो अक्‍सर पुरुषों में पीर‍ियड्स यानी आईएमएस आने के दौरान देखे जाते हैं। रिसर्च ने ये दावा किया है कि पुरुष हार्मोंस बदलने के दौरान हर घंटे में हार्मोंस स्‍तर में बदलाव को महसूस करते है। 15 से 55 आयुवर्ग के पुरुष ये लक्षण महसूस करते है। अक्‍सर पुरुष इन लक्षणों की तरफ ध्‍यान नहीं देते है, उन्‍हें लगता है कि इन लक्षणों की पीछे कोई और वजह है।

पुरुषों की माहवारी आने के लक्षण

लड़कों की माहवारी आती है तब कौन-कौन से लक्षण देखने को मिलते हैं यानी कि परियडस के दौरान पुरुषों के शारीरिक लक्षण कौन-कौन से हैं –

  1. पुरुषों को माहवारी के दौरान महिलाओं की तरह पेट में एंठन होती है
  2. महीने के अंत में पुरुषों को माहवारी आती है उन दिनों में पुरुषों को और लड़कों को जल्दी थकान महसूस होती है
  3. जब पुरुषों को पीरियड या माहामारी आती है तब पुरुष अधिकतर स्वभाव से चिड़चिड़ा हो जाते हैं 
  4. पुरुषों को पीरियड के दौरान नई नई चीजें खाने का मन करता है
  5. कुछ पुरुषों को और लड़कों को पीरियड के दौरान बार-बार तेज भूख लगती है
  6. पुरुषों में माहवारी के दौरान वह छोटी-छोटी बातों पर दुखी हो जाते हैं और उनका शरीर फूल जाता है ।
  7. पुरुषों का पीरियड के दौरान मूड बार-बार बदलता रहता है 
  8. कुछ पुरुषों में माहवारी के दौरान गुस्सा भी देखा गया है

मह‍िलाएं क्‍या सोचती है इस बारे में

इससे जुड़े एक सर्वे में महिलाओं से जब पुरुषों के व्‍यवहार को लेकर पूछताछ की गई तो इसमें तकरीबन 50 फीसदी महिलाओं ने इस बात को कबूली कि उनके पार्टनर हार्मोंस बदलाव के वजह से छोटी-छोटी चीजों के ल‍िए आग बबूला हो जाते हैं। कभी-कभी उन्‍हें बहुत भूख लगने लगती है। उनका मूड बहुत जल्‍दी-जल्‍दी बदलता है।

Share social media

मेरे सभी पाठकों को मेरा प्यार भरा नमस्कार, में काफी वर्षों से पत्रकारिता में कार्य कर रहा हूं और मैंने अपनी पढ़ाई भी मास्टर जर्नलिश्म से पुरी किया है। मुझे लिखना और नए तथ्यों को खोज करना पसन्द है। मुझे नई जानकारी के लिए न्यूज पेपर की अवश्यकता नहीं पड़ती में खुद इनफॉर्मेशन हासिल करने में रुचि रखता हूं। साथ ही वेबसाईट बनाना, seo, जैसी स्किल में महारथ हासिल है।

error: Content is protected !!