उत्तराखंड की राजधानी देहारादून में दिलाराम चौक पर तैनात सिपाही राज प्लाज़ा के समीप अपने ड्यूटी पॉइंट को छोड़कर अपनी नौकरी कहीं और बजाते हुए कैमरे में कैद हो गए।
उत्तराखंड पुलिस मित्र पुलिस है पर आज कैमरे में नजरबंद हुये सिपाही उमेश भट्ट काफी समय तक बड़े तरीके से अपने ड्यूटी पॉइंट से नदारत गली के नुक्कड़ पर आड़ में कहीं और मित्रता या लव करते नजर आए ।
जब हमने आस पास पुष्टि की तो पता चला कि ये पुलिस के जवान साहब घंटो से यू ही इसी जगह आड़ में ड्यूटी कर रहे है।
वैसे तो इस सिपाही की नेम प्लेट के पास वीवीआईपी मूवमेंट की ड्यूटी का पास भी लगा हुआ है, वैसे तो उत्तराखंड के डीजीपी साहब के सख्त निर्देश है कि ड्यूटी करने के दौरान अपने मोबाइल में सोशल मीडिया का भी उपयोग ना करे ।
दिलाराम चौक वैसे ही वीवीआईपी मूवमेंट के आने और जाने का बड़ा केंद्र है ऐसे में अपनी ड्यूटी नदारत होने पर कोई बड़ी घटना घटित होने पर ऐसे पुलिस कर्मियों पर बड़ी कार्यवाई भी हो सकती है।
अब ये देखने वाली बात होगी कि अपनी ड्यूटी से नदारत होने पर सिपाही उमेश भट्ट पर क्या कार्यवाई होगी।
वीडियो देखें:-