यह है बेल का मुरब्बा बनाने की विधि और रेसिपी के साथ तरीका

बेल आमतौर आपने सुना होगा की यह पूजा में काम आता है और कुछ ने इसका मुरब्बा भी खाया होगा। जिन्होंने ने नही खाया उनके लिए आज हम बेल का मुरब्बा बनाने की विधि के साथ – साथ पतंजलि बेल मुरब्बा के फायदे और बेल मुरब्बा रेसिपी की डिटेल्स को निकाल कर ले आए हैं आपको यह बेल का मुरब्बा बनाने का तरीका पता होना चाहिए यह बेल मुरब्बा बनाने की विधि बहुत आसान है आपको बेल का शरबत कब पीना चाहिए इसका निर्णय आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद जरूर जान जायेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बेल का मुरब्बा कब खाना चाहिए

आपको बेल का मुरब्बा रोजाना सुबह नाश्ते में खाना चाहिए यह आपके पेट की पाचन तंत्र को मज़बूत करता है इसको आप रोजाना सेवन कर सकते हैं यह आपके शरीर को भरपूर मात्रा में प्रोटिन देता है आपको अगर गैस की समस्या है तो बेल का मुरब्बा आपको सुबह खाली पेट खाना बेहद फायदेमंद रहेगा बेल का मुरब्बा औषधीय गुणों से भरपूर है।

बेल का मुरब्बा बनाने की विधि और तरीका

बेल मुरब्बा रेसिपी और बनाने का तरीका :- बेल का मुरब्बा बनाने के लिए आपको एक बेल और आधा किलो गुड़ और थोड़ा सा पानी चहिए है यह विधि आसान है आप इस रेसिपी को आसान तरीका अपनाकर बना लोगे। इसके बाद आपको बेल को छील कर उसका छिलका उतारकर छोटे छोटे टुकड़े कर देना है फिर आपको गुड़ की चासनी बनाकर उसमें बेल के इन टुकड़ों को डाल देना है ध्यान रहे आपको पहले बेल को अच्छे से स्टीम कर देना है उसके बाद चासनी में डालना है जब आप यह विधि कर दोगे फिर यह अच्छी तरह पकने पर और चासनी बेल के कोने कोने में बसने पर निकाल देना है लीजिए अब आपका बेल का मुरब्बा बनाने की विधि सफल हो गई आपको इसे अब इस्तेमाल करना है।

पतंजलि बेल मुरब्बा के फायदे

आपको अगर बेल का मुरब्बा बनाने में दिक्कत है तो आप पतंजलि बेल मुरब्बा भी ला सकते हैं इसके काफी सारे फायदे भी हैं। आप जब इसका इस्तेमाल करना सुरु करते हैं तो आपको बहुत फायदे मिलते हैं जैसे कि, गैस की समस्या, कब्ज की दिक्कत, अनिंद्रा, कमजोरी को दूर करता है इसका सेवन आपको सुबह खाली पेट नास्ते में करना चाहिए।

बेल का शरबत कब पीना चाहिए

बेल का मुरब्बा बनाने का तरीका तो आपने जान ही लिए है आपको यह भी पत्ता होना चाहिए कि बेल का शरबत कब आपको पीना चाहिए। आप इसका सेवन चिलचिलाती गर्मी में शरीर को ऊर्जा देने में कर सकते हैं, इसके अलावा आपको रोजना खाने के साथ या नाश्ते में इसको पीना चाहिए इससे ज्यादा ऊर्जा मिलेगी और आपका इम्युनटी सिस्टम सक्रिय रहेगा फिर आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी वृद्धि होगी।

Share social media

मेरे सभी पाठकों को मेरा प्यार भरा नमस्कार, में काफी वर्षों से पत्रकारिता में कार्य कर रहा हूं और मैंने अपनी पढ़ाई भी मास्टर जर्नलिश्म से पुरी किया है। मुझे लिखना और नए तथ्यों को खोज करना पसन्द है। मुझे नई जानकारी के लिए न्यूज पेपर की अवश्यकता नहीं पड़ती में खुद इनफॉर्मेशन हासिल करने में रुचि रखता हूं। साथ ही वेबसाईट बनाना, seo, जैसी स्किल में महारथ हासिल है।

error: Content is protected !!