सोयाबीन बिरयानी बनाने की विधि हिंदी में जानें यहाँ

आज आपको हम सोयाबीन बिरयानी बनाने की विधि हिंदी में बताने जा रहे हैं, सोयाबीन रेसिपी में यह बेहद पॉपुलर है। जहां भी वेज बिरयानी की बात चलती है, उसमें सोयाबीन की बिरयानी का नाम आ ही जाता है। इसीलिए लोग हमसे अक्‍सर सोयाबीन बिरयानी बनाने का तरीका पूछते रहते हैं। आप भी एक बार सोयाबीन बिरयानी बनाने की विधि ट्राई करें। हमें पूरा यकीन है कि सोया बिरयानी रेसिपी आपको अवश्य पसंद आएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आवश्यक सामग्री

  1. बासमती चावल – 1 1/2 कप,
  2. सोयाबीन – 01 कप,
  3. प्याज – 01 (कटा हुआ),
  4. दही – 02 बड़े चम्मच,
  5. लाल मिर्च पाउडर – 02 छोटे चम्मच,
  6. हल्दी पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच,
  7. बिरयानी मसाला – 01 छोटा चम्मच,
  8. तेल – 02 बड़े चम्मच,
  9. अदरक-लहसुन पेस्ट – 01 छोटा चम्मच,
  10. पुदीना पत्ती – 1/4 कप (कटी हुई),
  11. धनिया पत्ती – 1/4 कप (कटी हुई),
  12. लौंग – 03 नग,
  13. तेज पत्ता  – 02 नग,
  14. दालचीनी  – 01 टुकड़ा,
  15. नमक – स्वादानुसार।

सोयाबीन बिरयानी बनाने की विधि 

  • सोया बिरयानी रेसिपी के लिए सबसे पहले सोयाबीन को गर्म पानी में 1/2 घंटा भि‍गो दें,
  • फिर उसे एक उबाल आने तक पकाएं। इसके बाद सोयाबीन को ठंडा कर लें।
  • ठंडी होने पर सोयाबीन का पानी निचोड़ लें, फिर उसमें लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और नमक मिला दें।
  • और उसे 15 मिनट के लिए ढक कर रख दें। अब तवा गर्म करें और उसपर सोयाबीन को भून लें।
  • कड़ाही में तेल गर्म करें और उसमें दालचीनी, तेजपत्ता और लौंग डालें। एक मिनट बाद अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें
  • और एक मिनट तक भूनें। इसके बाद प्याज डालें और उसे सुनहरा होने तक भूनें।
  • प्याज भुन जाने पर उसमें पुदीना डालें और तीस सेकेंड तक भून लें।
  • इसके बाद कड़ाही में दही, लाल मिर्च, हल्दी और बिरयानी मसाला पाउडर डालें और अच्छी तरह से भूनें।
  • इसके बाद कड़ाही में दो कप पानी डालें और उसमें एक उबाल आने दें।
  • उबाल आने के बाद कड़ाही में चावल और धनिया डालें और मिला लें।
  • उसके बाद कड़ाही को ढ़क दें और मध्यम आंच पर पकाएं।
  • जब चावल आधा पक जाए, तो उसमें सोयाबीन डाल दें
  • और उसे ढक कर मध्यम आंच पर 6-7 मिनट तक पकाएं। फिर गैस बंद कर दें।
  • लीजिए, सोयाबीन बिरयानी बनाने की विधि कम्‍प्‍लीट हुई।
  • अब आपकी स्‍वादिष्‍ट सोया बिरयानी तैयार है। इसे गर्मागरम निकालें और रायते और चटनी के साथ आनंद लें।

साथ ही आप हमारी पॉपुलर व्रत का पुलाव, मटर पुलाव, जीरा राइस, पनीर बिरयानी, अंडा बिरयानी रेसिपी भी ट्राई करें। ये रेसिपी भी आपको जरूर पसंद आएंगी।

मेरे सभी पाठकों को मेरा प्यार भरा नमस्कार, में काफी वर्षों से पत्रकारिता में कार्य कर रहा हूं और मैंने अपनी पढ़ाई भी मास्टर जर्नलिश्म से पुरी किया है। मुझे लिखना और नए तथ्यों को खोज करना पसन्द है। मुझे नई जानकारी के लिए न्यूज पेपर की अवश्यकता नहीं पड़ती में खुद इनफॉर्मेशन हासिल करने में रुचि रखता हूं। साथ ही वेबसाईट बनाना, seo, जैसी स्किल में महारथ हासिल है।

error: Content is protected !!