पलाश के फूल के टोटके से धन में वृद्धि और घर मेंखुशहाली आती है

पलाश के फूल के टोटके
पलाश के फूल के टोटके

पलाश के फूल के टोटके : ज्योतिष शास्त्र में वास्तु के अनुसार वनस्पति तथा वनस्पति में होने वाले पेड़ पौधों में देवी देवताओं का वास होता है और ऐसे ही पलाश का फूल भी है यह भी चमत्कारी गुणों से भरपूर है और इस के टोटके लाजवाब है. बहुत सारे पौधे या गमले घर में खुशहाली लाने के लिए सहायक सिद्ध होते हैं ज्योतिष के अनुसार पलाश के फूल का यह टोटका भी आपकी जिंदगी में खुशहाली ला सकता है. यह माना जाता है पलाश के फूल को घर में लगाने से मां लक्ष्मी की कृपा होती है. चलिए जानते हैं पलाश के फूल के चमत्कारी टोटके के बारे में।

पलाश के फूल के टोटके

पलाश के फूल के टोटके से कई लाभ होते हैं। कहा जाता हैं  की इसे घर में गमले में लगाने से धन और खुशहाली वृद्धि होती है। आपके लिए धन से जुड़ी हर समस्या को दूर करने में पलाश का फूल लाभदायक है आपको एक एकाक्षी नारियल लेकर  और सफेद कपड़े में बांधकर फिर इसे तिजोरी में या पैसे रखने वाले जगह पर रखना है ऐसा करने पर धन में वृद्धि होगी और आपके परिवार में खुशहाली आती रहेगी। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पलाश के फूल के टोटके
पलाश के फूल के टोटके

पलाश के फूल के टोटके में कुछ बातों का रखें खास ख्याल

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बताया गया है की जिस नक्षत्र में जातक का जन्म होता है व उससे संबंधित पेड़-पौधे तथा जड़ी बूटियों का उपयोग करने से परहेज करना होता है। जिन लोगों का जन्म पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में हुआ है तो वे शुक्रवार के दिन पलाश के फूल या पौधा को नुकसान कतई न पहुंचाएं। साथ ही इस दिन पलाश की लकड़ी या फूल एवम उससे बनी वस्तुओं का इस्तेमाल करने से भी बचना जरूरी है। बल्कि इस लोगों को शुक्रवार के दिन पलाश के पेड़ की पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है।  

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि हम किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Share social media

मेरे सभी पाठकों को मेरा प्यार भरा नमस्कार, में काफी वर्षों से पत्रकारिता में कार्य कर रहा हूं और मैंने अपनी पढ़ाई भी मास्टर जर्नलिश्म से पुरी किया है। मुझे लिखना और नए तथ्यों को खोज करना पसन्द है। मुझे नई जानकारी के लिए न्यूज पेपर की अवश्यकता नहीं पड़ती में खुद इनफॉर्मेशन हासिल करने में रुचि रखता हूं। साथ ही वेबसाईट बनाना, seo, जैसी स्किल में महारथ हासिल है।

error: Content is protected !!