हल्दी के चमत्कारी टोटके चमत्कारी माना जाता है हल्दी धन से जुड़ी समस्या को दूर करने में सहायक होता है

हल्दी के चमत्कारी टोटके


हल्दी के चमत्कारी टोटके : आमतौर पर हल्दी का इस्तेमाल मसाले के रूप में किया जाता है. ये 2 प्रकार की होती है- पीली और काली हल्दी. ज्योतिष शास्त्र में भी हल्दी से जुड़े कई टोटके बताए गए हैं. माना जाता है कि काली हल्दी धन से जुड़ी समस्या को दूर करने में सहायक होता है. शायद यही कारण है कि काली हल्दी को चमत्कारी माना जाता है. काली हल्दी के चमत्कारी टोटके किस प्रकार किए जाते हैं इसके बारे में जानते हैं

हल्दी के चमत्कारी टोटके

गुरु-पुष्य नक्षत्र में इस टोटके के लिए काली हल्दी को सिंदूर में रखकर किसी लाल कपड़े में लपेट लें. फिर इसमें कुछ सिक्के भी रखें. इसके बाद इसे धूप-दीप दिखाकर धन रखने वाले स्थान या तिजोरी में रखें. ऐसा करने से धन में वृद्धि होने लगती है. 

अगर जन्म कुंडली में गुरु और शुक्र की पीड़ा है. साथ ही जिसकी वजह से धन आने में रुकावटें आ रही हैं तो ऐसे में किसी माहीने के शुक्लपक्ष के पहले गुरुवार को काली हल्दी को पीसकर इसका तिलक लगाएं. ऐसा करने से शनि और गुरु की पीड़ा से मुक्ति मिलती है और धन का आवक बना रहता है. 

अगर धन आकर भी पास में टिकता नहीं है या अनावश्यक पैसा बर्बाद होता रहता है तो इसे दूर करने के लिए शुक्लपक्ष के पहले शुक्रवार को चांदी की डिब्बी में काली हल्दी, नागकेशर और सिंदूर मिलाकर मां लक्ष्मी के चरणों में रख दें. इसके बाद इसे तिजोरी या धन रखने वासे स्थान पर रख दें. मान्यता है कि ऐसा करने से धन रुका रहता है. 

अगर व्यापार में लगातार गिरावट आ रही है. ऐसे में इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए शुक्लपक्ष के पहले गुरुवार के दिन पीले कपड़े में 11 काली हल्दी की गांठ, 11 शुद्ध किए हुए गोमती चक्र, चांदी का सिक्का और 11 कौड़ियों को किसी कपड़े में बांधकर 108 बार ‘ओम् नमो भगवते वासुदेवाय नमः’ का पाठ कर इसे व्यापार वाले स्थान पर रखें. ऐसा करने से बिजनेस में आर्थिक उन्नति होने लगती है. 

अगर घर के किसी सदस्य की सेहत बराबर खराब रहती है. साथ ही बहुत कोशिश करने के बावजूद भी स्वास्थ्य ठीक नहीं हो रहा है तो ऐसे में गुरुवार के दिन आटे के 2 पेड़े बनाकर उसमें गीली चने की दाल के साथ गुड़ और थोड़ी सी काली हल्दी रोगी के सिर के ऊपर से 7 बार उतारकर गाय को खिला दें. इस टोटके को लगातार 3 गुरुवार करना है. ऐसा करने से रोगी की सेहत में सुधार हो सकता है. 

समस्याएं दूर करने में मदद कर सकती है हल्दी के टोटके 

हल्दी का ज्योतिष शास्त्र में भी काफी महत्व है. ग्रह से संबंधित कोई परेशानी हो या फिर कोई आर्थिक समस्या, घर में कलह बढ़ गया हो या फिर नकारात्मक ऊर्जा का प्रकोप हो, धन की प्राप्ति की इच्छा हो या फिर जीवनसाथी का प्यार पाने की- इन सभी समस्याओं को दूर कर आपका जीवन बदलने में मदद कर सकते हैं हल्दी के कुछ आसान उपाय.

1. अगर घर में किसी तरह का वास्तु दोष (Vadstu dosh) हो या फिर अगर घर में नकारात्मक ऊर्जा (Negative energy) महसूस हो रही हो तो इस समस्या के समाधान में भी हल्दी आपकी मदद कर सकती है. घर के सभी कोनों में हल्दी पाउडर का छिड़काव करें, इससे वास्तु दोष खत्म हो जाएगा और घर में सुख-समृद्धि आएगी.

2. इसके अलावा हर गुरुवार को घर में हल्दी के पानी का छिड़काव करने से भी घर में सकारात्मक ऊर्जा यानी पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है और मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत (Financial problem) होती है.

3. अगर रात में सोते समय बुरे सपने (Nightmare) आपको परेशान कर रहे हों तो हल्दी की गांठ पर मौली बांधकर उसे अपने सिरहाने रखकर सोएं. ऐसा करने से बुरे सपनों से बचने में मदद मिलेगी. 

4. जिन महिलाओं पति का प्यार न मिल रहा हो वे गुरूवार के दिन पीले वस्त्र पहनकर एक हल्दी की गांठ रखकर ”ऊं रत्यै कामदेवायः नमः” इस मंत्र का एक माला जाप करें और शाम के समय बेसन से बनी चीजें खाएं. 

5. रोजाना सुबह हल्दी का तिलक लगाकर ही घर से बाहर निकलें. ऐसा करने से व्यक्ति का दिमाग शांत रहता है और गुस्सा कम आता है. साथ ही नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी डालकर स्नान करने से भाग्य तेज होता है, मान सम्मान मिलता है और नौकरी मिलने के योग भी बनते हैं.

(नोट : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Krish Bankhela

I am 23 years old, I have passed my master's degree and I do people, I like to join more people in my family and my grandmother, I am trying to learn new every day in Pau. And I also learn that I love to reach my knowledge to people

Previous Post Next Post