IRCTC के इस फीचर से चुटकियों में बुक होगा तत्काल टिकट, एजेंट्स के नहीं लगाने होंगे चक्कर

Confirm Tatkal Ticket: बिजी रूट पर IRCTC से कन्फर्म तत्काल टिकट बुक करना काफी मुश्किल काम है. लेकिन, आप इसे आसानी से बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको IRCTC के एक फीचर का यूज करना होगा.

Summer Vacation में कई लोग घर जाना चाहते हैं लेकिन, ट्रेन टिकट मिलना काफी मुश्किल हो जाता है. वेटिंग टिकट के कन्फर्म होने के चांस भी काफी कम होते हैं. इस स्थिति में आप तत्काल टिकट (Tatkal Ticket Booking) के जरिए बुकिंग करवा सकते हैं. 

तत्काल टिकट (Tatkal Ticket Booking) को 24 घंटे पहले बुक किया जा सकता है. लेकिन, जिन रूट्स पर ज्यादा यात्री होते हैं उन पर तत्काल टिकट भी काफी मुश्किल से मिलता है. इस वजह से कई बार लोग एजेंट्स के भी चक्कर लगाते हैं. 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन, आप कुछ टिप्स को फॉलो करके आसानी से तत्काल टिकट को बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको IRCTC ऐप और मास्टर लिस्ट फीचर का यूज करना होगा. IRCTC ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. 

मास्टर लिस्ट फीचर

ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद IRCTC आईडी से इसमें लॉगिन कर लें. इसके बाद आपको इसमें मास्टर लिस्ट फीचर का यूज करना होगा. इस फीचर से आप यात्री की डिटेल्स पहले से भर कर रख सकते हैं. जिससे बुकिंग के समय आपको डिटेल्स नहीं डालना होगा और आपका काफी समय बचेगा. 

तत्काल टिकट में टाइमिंग का बहुत ज्यादा महत्व होता है. इस वजह से मास्टर लिस्ट फीचर यूज करने से कन्फर्म तत्काल टिकट मिलने का चांस काफी ज्यादा बढ़ जाता है. मास्टर लिस्ट फीचर को ऐड करने के लिए आपको IRCTC ऐप ओपन करके इसमें लॉगिन होगा. 

इसके बाद आपको दिए गए ऑप्शन से माय मास्टर लिस्ट के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा. इसमें आपको यात्री की सभी डिटेल्स भरकर सेव करना होगा. आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि एसी में तत्काल बुकिंग 10 बजे से शुरू होती है जबकि स्लीपर में तत्काल बुकिंग 11 बजे से शुरू होती है. 

तत्काल बुकिंग शुरू होने के 1 या 2 मिनट पहले आप ऐप को ओपन करके उसमें लॉगिन कर लें. इसके बाद यात्रा रूट सेलेक्ट करके उसमें यात्रियों की डिटेल्स मास्टर लिस्ट के जरिए ऐड कर दें. फिर पेमेंट के समय UPI का ऑप्शन सेलेक्ट करके उससे पेमेंट करें. इससे आपका काफी ज्यादा समय बचेगा और कन्फर्म तत्काल टिकट मिलने का चांस बहुत ज्यादा होगा.

Share social media

मेरे सभी पाठकों को मेरा प्यार भरा नमस्कार, में काफी वर्षों से पत्रकारिता में कार्य कर रहा हूं और मैंने अपनी पढ़ाई भी मास्टर जर्नलिश्म से पुरी किया है। मुझे लिखना और नए तथ्यों को खोज करना पसन्द है। मुझे नई जानकारी के लिए न्यूज पेपर की अवश्यकता नहीं पड़ती में खुद इनफॉर्मेशन हासिल करने में रुचि रखता हूं। साथ ही वेबसाईट बनाना, seo, जैसी स्किल में महारथ हासिल है।

error: Content is protected !!