देहरादून न्यूज़ : मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रातः राजपुर रोड स्थित RTO कार्यालय पर अचानक से छापा मारा


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

देहरादून न्यूज़ : मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रातः राजपुर रोड स्थित RTO कार्यालय पर अचानक से छापा मारा, निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने पाया की देहरादून RTO कार्यालय में आम जनता अपने वाहनों से संबंधित कार्यों के लिए सुबह 9 बजे से मौजूद थी लेकिन कार्यालय में कुछ कर्मचारियों को छोड़कर देहरादून RTO के मुख्य अधिकारी दिनेश चंद्र पिठोई और काफी कर्मचारी सुबह के 10:30 होने के बावजूद मौजूद नहीं थे.

यह देहरादून न्यूज़ है यहाँ कार्यालय के कर्मचारियों और अधिकारी की लापरवाही देखकर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आरटीओ दिनेश चन्द्र पठोई को निलंबित करने के निर्देश दिये हैं। परिवहन सचिव अरविंद सिंह हयांकी को निर्देश देते हुए कहा की जितने भी कर्मचारी समय होने के बावजूद उपस्थित नही है उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।

CM धामी ने मारा छापा देहरादून RTO पर

मुख्यमंत्री को देहरादून RTO कार्यालय में अनियमितता की लगातार शिकायतें मिल रही थी। विभागीय सूत्रों के मुताबिक अभी कई और अफसरों पर गाज गिर सकती है। कर्मचारियों की यह लगातार चल रही लापरवाही का सबब उनको उठाना पड़ा है हालाँकि अभी अभियान जारी है.

समय रहते सभी अधिकारीयों को सुधरना होगा नहीं तो अगला नंबर उनका है। कार्यालय के कर्मचारियों और अधिकारी की लापरवाही देखकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आरटीओ दिनेश चन्द्र पठोई को निलंबित करने के निर्देश दिये हैं। परिवहन सचिव अरविंद सिंह हयांकी को निर्देश देते हुए कहा की जितने भी कर्मचारी समय होने के बावजूद उपस्थित नही है उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। यह आरटीओ कार्यालय लम्बे समय से दलालों की सैरगाह बना हुआ है। कई बार शासन से जुड़े अधिकारियों ने पहले भी एक्शन लिए हैं लेकिन दशा व दिशा लगातार बिगड़ी ही रही।

दून कर आकाश में छायी बदली, मौसम हुआ सुहाना

देहरादून न्यूज़ : चम्पावत उपचुनाव व चारधाम यात्रा को लेकर विपक्ष के तीर झेल रहे सीएम धामी का गुरुवार की उमस भरी दून की सुबह मारे इस एक्शन से कई अधिकारी पसीने से तर बतर हो गए। हालांकि, छापे के बाद दून में कड़क के साथ बौछारें पड़ी और सुहावने मौसम में जनता ने राहत की सांस ली।

Share social media

मेरे सभी पाठकों को मेरा प्यार भरा नमस्कार, में काफी वर्षों से पत्रकारिता में कार्य कर रहा हूं और मैंने अपनी पढ़ाई भी मास्टर जर्नलिश्म से पुरी किया है। मुझे लिखना और नए तथ्यों को खोज करना पसन्द है। मुझे नई जानकारी के लिए न्यूज पेपर की अवश्यकता नहीं पड़ती में खुद इनफॉर्मेशन हासिल करने में रुचि रखता हूं। साथ ही वेबसाईट बनाना, seo, जैसी स्किल में महारथ हासिल है।

error: Content is protected !!