बवासीर के मस्सों का होम्योपैथिक इलाज व बवासीर के मस्से सुखाने की दवा

यदि आप बवासीर से पीड़ित हैं तो आपके लिए बवासीर के मस्सों का होम्योपैथिक इलाज व बवासीर के मस्से सुखाने की दवा के बारे में यहाँ महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं यहाँ आप जानेंगे की बवासीर के मस्सों का होम्योपैथिक इलाज व बवासीर के मस्से सुखाने की दवा क्या है साथ में कुछ घरेलु नुश्खे भी आपको बता रहे हैं। बवासीर यानि पाइल्स बहुत तकलीफ देने वाली बीमारी है। इससे आपके मलद्वार पर मस्से और दर्द के साथ चुभन होने से यह दर्द गंभीर रूप धारण कर देता है। यहाँ तक की आपको कैंसर तक हो सकता है लेकिन कुछ मामलों में यह बीमारी भिन्न हो सकती है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बवासीर के मस्सों का होम्योपैथिक इलाज

आपको बवासीर के मस्सों का होम्योपैथिक इलाज करने के लिए पाइल्स के साथ एस्कुलस दवा देते हैं कमरदर्द और गुदा मार्ग पर चुभन होने पर मरीज को एस्कुलस दवा देते हैं। अगर लम्बे समय से बवासीर है तो होमियोपैथी में इलेशिया दवा का प्रयोग इसे ठीक करने में करते हैं। यदि आपको मोशन के समय पाइल्स के साथ खून आए तो सल्फर दवा को देते हैं। सुरुवाती लक्षणों में पेट साफ होने के दौरान तेज दर्द और फिशर की समस्या है तो साइट्रिक एसिड दवा देते हैं। लेकिन आपको यह ध्यान रखना है किसी भी दवा का उपयोग करने से पूर्व आपको सम्बंधित विसेसज्ञ से संपर्क करना चाहिए ताकि आप नुकसान से बचे रहें। 

बवासीर के मस्से सुखाने की दवा

यही आपको बवासीर के मस्से सुखाने की दवा के बारे में अधिक जानना है तो अपने डॉक्टर से संपर्क करे लेकिन कुछ मामलों में यहाँ बताई गई दवाएं उपयोग किया जा सकता है। आपको Fine Morning फार्मा अनाफिन क्रीम Quikrelif ऑयल और क्विक रिफ स्प्रे वाली दवा का उपयोग होता है। आपको सबसे पहले कुछ घरेलु उपाय भी कर सकते हैं आप गाय का घी ले और उसमें एक चम्मच शहद मिला ले। दोनों को अच्छे से मिलाकर बवासीर के मस्से पर लगा लें। एक हफ्ते के अंदर ये सूख कर गिरने लगेगा। इसे हटाने के लिए हम एक और काम कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले सेहुंड के दूध में थोड़ी हल्दी मिलाकर इसकी एक बूंद को मस्से पर लगाने से यह अपने आप सुख कर गिर जाएगा। आप 20 ग्राम नीलाथोथा व 40 ग्राम अफीम पीस कर 40 ग्राम सरसों के तेल में पकायें। हर रोज सुबह शाम इस मिश्रण को रूई की मदद से मस्सों पर लगाने से कुछ ही दिनों में बवासीर के मस्से सूखने लगेंगे।

Share social media

मेरे सभी पाठकों को मेरा प्यार भरा नमस्कार, में काफी वर्षों से पत्रकारिता में कार्य कर रहा हूं और मैंने अपनी पढ़ाई भी मास्टर जर्नलिश्म से पुरी किया है। मुझे लिखना और नए तथ्यों को खोज करना पसन्द है। मुझे नई जानकारी के लिए न्यूज पेपर की अवश्यकता नहीं पड़ती में खुद इनफॉर्मेशन हासिल करने में रुचि रखता हूं। साथ ही वेबसाईट बनाना, seo, जैसी स्किल में महारथ हासिल है।

error: Content is protected !!