इमली के बीज और मिश्री खाने के फायदे और पहाड़ी इमली के बीज के फायदे व price

आप इमली तो रोज खाते हैं लेकिन इमली के बीज और मिश्री खाने के फायदे आप नहीं जानते होंगे आपको पहाड़ी इमली के बीज के फायदे हम आज बताने वाले हैं। पहाड़ी इमली के बीज price भी काफी कम है यह आपको आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर पर मिल जायेगा आमतौर पर लड़कियों को खट्टा खाना बहुत पसंद होता है। यदि आपको भी है तो आपके लिए यह आर्टिकल आज ख़ास होने वाला है। 

इमली के बीज और मिश्री खाने के फायदे

इमली का नाम सुनके आपके मुँह में पानी जरूर आ गया होगा। लेकिन जब आप यह इमली के बीज और मिश्री खाने के फायदे जानते हैं तो आप खाये बगैर नहीं रह पाओगे। इमली के बीज और मिश्री खाने से दस्त की समस्या, इम्यूनिटी सुधारने में, एंटी बैक्टीरियल, एंटी इंफ्लेमेटरी,मधुमेह को नियंत्रित करने में और आंखों के लिए फायदेमंद होता है। इस इमली के बीज और मिश्री खाने से घाव अगर आपके अंदर हैं तो उसको भरने की दवा के रूप में यह रामबाण औषधि है। यह गठिया की समस्या में इमली के बीज का उपयोग लाभदायक है। इमली स्वस्थ हृदय के लिए बेहतर बिकल्प है। पेट में अल्सर की समस्या को भी इमली के बीज और मिश्री खाने से ठीक हो जाता है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पहाड़ी इमली के बीज के फायदे

पहाड़ी इमली के बीज का रस नैचुरल माउथवॉश की तरह काम करते हैं। पहाड़ी इमली में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लामेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो आपके मुंह को संक्रमण और गले में सूजन आदि की ठीक करने में मदद करता है। इसके लिए 1 गिलास गर्म पानी में 1 चम्मच इमली के बीज का पाउडर डालकर मिलाएं और फिर गरारे करें। आपको तुरंत राहत मिलेगी। 

पहाड़ी इमली के बीज price 

आपको यह मार्किट में मिल जाएगी। पहाड़ी इमली के बीज का price 40 रूपये प्रति किलो मिल जाता है आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन मंगवा सकते हो।

Share social media

मेरे सभी पाठकों को मेरा प्यार भरा नमस्कार, में काफी वर्षों से पत्रकारिता में कार्य कर रहा हूं और मैंने अपनी पढ़ाई भी मास्टर जर्नलिश्म से पुरी किया है। मुझे लिखना और नए तथ्यों को खोज करना पसन्द है। मुझे नई जानकारी के लिए न्यूज पेपर की अवश्यकता नहीं पड़ती में खुद इनफॉर्मेशन हासिल करने में रुचि रखता हूं। साथ ही वेबसाईट बनाना, seo, जैसी स्किल में महारथ हासिल है।

error: Content is protected !!