- Advertisement -
![]() |
एलोवेरा का पौधा घर में लगाना शुभ है या अशुभ |
- Advertisement -
आपके घर में एलोवेरा का पौधा तो जरूर होगा लेकिन एलोवेरा का पौधा घर में लगाना शुभ है या अशुभ इसके बारे में आपको कोई जानकारी नहीं होगी आपको सिर्फ इसके बेनिफिट यही पत्ता हैं की यह चेहरे के लिए काफी फायदे देता है लेकिन शास्त्रों के अनुसार यह पौधा आपके लिए हानिकारक भी हो सकता है जिसका वर्णन हमने आज यहाँ किया हैं जानने के लिए चलिए पढ़ते हैं आगे।
- Advertisement -
एलोवेरा का पौधा घर में लगाना शुभ है या अशुभ
आपको बता दूँ की वास्तु शास्त्र में इस पौधे को सुभ माना जाता है यदि आपको नौकरी नहीं मिल पा रही है तो एलोवेरा का पौधा नौकरी मिलने और आपके कार्यक्षेत्र में हो रही किसी भी प्रकार की समस्याओं को दूर करती है. वास्तु शास्त्र में एलोवेरा को बहुत शुभ माना गया है, एलोवेरा का पौधा घर में लगाना शुभ है आप घर के किसी भी हिस्से में एलोवेरा का पौधा लगा सकते है।
- Advertisement -
हालाँकि पेड़ पौधे वातावरण तो शुद्ध रखते ही हैं यह आपके शास्त्र से भी जुड़े हुए हैं इसके अलावा आपको मनी प्लांट का पेड़ लोग अपने घरों में सुंदरता के साथ ही पैसों की बढ़ोतरी के लिए लगाते है व तुलसी का पौधा अच्छा माना जाता है. इसे लगाने से घर और आसपास का माहौल सकरात्मक रहता है, नकरात्मकता दूर-दूर तक भी नहीं भटकती है
चमेली के पौधे की वजह से परिवार के आपसी संबंधों में सुधार आता है और प्रेम बना रहता है. चमेली के पौधे को घर के आगंन में लगाना चाहिए.
कैक्टस बुरी नजर से बचाता है इसलिए इसे छत या घर में इस तरह से लगाना चाहिए कि आने-जाने वालों की उसपर नजर जाएं. कैक्टस को घर के मेन गेट (मुख्य द्वार) पर कभी नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इससे आपके दुश्मनों की संख्या में बढ़ोत्तरी होती है.