कौड़ी से पथरी का इलाज : आज हम आपको यहाँ कौड़ी और नींबू से पथरी का इलाज बताएँगे यह बहुत ही आसान दवा है नींबू से पथरी का इलाज करना बेहद ही आसान है। कौड़ी से पथरी का इलाज आयुर्वेद में भी किया जाता है पथरी का इलाज के लिए बहुत सी जड़ी बूटियां हैं। यह निम्बू तो हर घर में होता है आप इसका उपयोग दवा के रूप में भी कर सकते हैं जिसका उपयोग हम आपको यहाँ बताने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं।
- Advertisement -
कौड़ी और नींबू से पथरी का इलाज
आपको बता दें कि कौड़ी और नींबू पथरी के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. और नींबू में साइट्रेट की मात्रा ज्यादा होती है और यह नए पत्थर नहीं बनने देता है जिससे यह पेशाब की मात्रा बढ़ा देता है कौड़ी और नींबू के मिश्रण से पथरी रोज ठीक होता हैं जिसके लिए आपको निचे लिखे चरण को फॉलो करना चाहिए। आपको कौड़ी और नींबू से पथरी का इलाज करने के लिए चीनी मिटटी के बर्तन में 7 कौड़ियों को गर्म पानी में रखें। 2 नींबू का रस 7 कौड़ियों में निचोड़कर डालें अगले दिन सुबह इन कौड़ियों के रस को छानकर पियें, क्रिया तब तक करें जब तक कौड़ी पूरी तरह घुल न जाएं, इस उपाय को नियमित रूप से करने पर पथरी धीरे-धीरे गलकर बाहर निकल जाएगी.
- Advertisement -
नींबू से पथरी का इलाज
सभी घरों की रसोई में नींबू जरूर होता है गर्मियों में नींबू पानी का सेवन गर्मी से बचने के लिए किया जाता है लेकिन आप नींबू से पथरी का इलाज भी कर सकते है इसके लिए आपको 7 कप पानी में आधा कप नींबू डालकर इसका सेवन दिन में तीन बार करना चाहिए सुबह दोपहर और स्याम को इसे पियें इससे आपकी पथरी निकल जाएगी और आपको ठीक होने में कुछ ही समय लगेगा।
- Advertisement -
यदि आपका मामला ज्यादा गंभीर है तो आपको इसका सेवन करने से पूर्व अपने डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिए आप इसको एक प्राथमिक उपचार के रूप में अपना सकते हैं लेकिन आपकी डॉक्टर की सलाह आपके लिए अहम् होगी।