जान लें इन्सुलिन प्लांट साइड इफेक्ट्स और जानें इंसुलिन प्लांट के फायदे भी इन हिंदी में नाम

यह प्लांट आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर है इन्सुलिन प्लांट साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते हैं इन्सुलिन प्लांट ग्रामीण इलाकों में होने वाला वनस्पति है इंसुलिन प्लांट के फायदे से आपका शुगर ठीक हो जाता है। इन्सुलिन प्लांट के फायदे अन्य भी जिसे हम आज यहां इन्सुलिन प्लांट इन हिंदी में बताएंगे और आप जानेंगे की इन्सुलिन प्लांट इन हिंदी नाम क्या है आपको इसका पूरा विवरण यहां दिया गया है।

दरअसल यह इन्सुलिन प्लांट एक वनस्पति है यह डायबिटीज पर लगाम लगाने में सहायक है जैसे की इसका नाम इन्सुलिन प्लांट है लेकिन यह आपके शरीर में इन्सुलिन नही बनाता है बल्कि यह प्लांट आपके शरीर में मौजुद शुगर को ग्लाईकोजेन में बदल देता है। इससे उपापचय की क्रिया में बढावा होता है। यह प्लांट आयुर्वेद में अधिक इस्तेमाल किया जाता है शुगर कंट्रोल करने में तो चालिए जानते हैं और अधिक जानकारी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इन्सुलिन प्लांट साइड इफेक्ट्स

जैसा कि इन्सुलिन प्लांट जितना खूबसूरत होता है वैसे ही इंसुलिन प्लांट के फायदे भी होते हैं इससे कोई साईड इफेक्ट नहीं होते हैं यह प्राकृतिक आयुर्वेदिक वनस्पति है जो आपके सुगर को ठीक करने में बेहतर परिणाम दिखाता है यह आपको ग्रामीण इलाकों में मिलेगा इसके आपको कोई भी नुकसान नहीं मिलते हैं हालांकि किसी भी चीज की अति आपको नुकसान दे सकते हैं इस बात को ध्यान में रखते हुए आपको सावधान रहना चाहिए।

गमले में भी कर सकते तैयार

आपके लिए इन्सुलिन के पौधे कमाई का बड़ा जरिया भी हो सकते हैं। इस पौधे को शुगर रोगी खूब तलाशते हैं। इंसुलिन के एक पौधे की कीमत 100 से 120 रुपये तक होती है। बड़े पौधे की कीमत 150 से 200 रुपये है। आप इसे अपने घर के अन्दर गमले में भी लगा सकते हैं यह पौधा आपको नर्सरी या गांव में मिल जायेगा आप इसे लगाएं और फायदे उठाएं ।

जानें इंसुलिन प्लांट के फायदे

ऐसा माना जाता है कि इसके पत्तों का सेवन करने से शरीर की कमजोरी दूर होती है रक्त शर्करा का स्तर और मधुमेह रोगी जो इस पौधे की पत्तियों का सेवन करते हैं, उनके रक्त शर्करा के स्तर में गिरावट की रिपोर्ट करते हैं। आप इंसुलिन पौधे की पत्तियों का उपयोग में इंसुलिन के पौधे की दो पत्तियों को धोकर पीस लें। अब इसे एक गिलास पानी में घोलकर नियमित रूप से सुबह-शाम सेवन करें । इसके नियमित सेवन से आपको अपने शुगर लेवल में सुधार नजर आने लगेगा। आप अपने घर पर साल भर में कभी भी इंसुलिन का पौधा लगा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: पहाड़ी उठाते हैं दारू हल्दी के फायदे आप भी लेना चाहते हैं तो अपनाएं यह तरीका

इन्सुलिन प्लांट इन हिन्दी नाम

इन्सुलिन प्लांट के कई नाम हैं जैसे क्रेप अदरक, कुए, केमुक या कुमुल, कीकंद, बु, पकरमुला, पुष्करमूला आदि। इसका वैज्ञानिक नाम कोस्टस पिकटस है, जो मधुमेह की रोकथाम के लिए कारगर औषधीय पौधा है। ज्यादातर इसका इस्तेमाल आयुर्वैदिक दवाई बनाने में इस्तेमाल किया जाता है यह औषधीय गुणों से भरपूर है।

Share social media

मेरे सभी पाठकों को मेरा प्यार भरा नमस्कार, में काफी वर्षों से पत्रकारिता में कार्य कर रहा हूं और मैंने अपनी पढ़ाई भी मास्टर जर्नलिश्म से पुरी किया है। मुझे लिखना और नए तथ्यों को खोज करना पसन्द है। मुझे नई जानकारी के लिए न्यूज पेपर की अवश्यकता नहीं पड़ती में खुद इनफॉर्मेशन हासिल करने में रुचि रखता हूं। साथ ही वेबसाईट बनाना, seo, जैसी स्किल में महारथ हासिल है।

error: Content is protected !!