जान लें दबी हुई नस का आयुर्वेदिक इलाज और रीढ़ की हड्डी की दबी हुई नसों का इलाज व घरेलू उपाय

आज हम यहाँ दबी हुई नस का आयुर्वेदिक इलाज के बारे में चर्चा कर रहे हैं जिसमें आपको रीढ़ की हड्डी की दबी हुई नसों का इलाज और दबी हुई नस खोलने का घरेलू उपाय पढने को मिलेंगे व नस खोलने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि भी बताने वाले हैं जिसके बारे मैं जानने के लिए आप बिलकुल सही जगह पर है यहाँ आप बारीकी से व पढने योग्य बातें जानेंगे जिसके आपको बहुत से फायदे मिलने वाले हैं। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दबी हुई नस का आयुर्वेदिक इलाज

आयुर्वेद में दबी हुई नस का इलाज करने के लिए मेथी का काफी ज्यादा प्रयोग किया जाता है दबी हुई नस का आयुर्वेदिक इलाज के लिए आपको मेथी के बीजों लेना है और पानी में भिगो देना है इसके बाद इसको ब्लैंड करके अच्छे से पेस्ट बनाना है फिर जहाँ पर आपकी नस दबी हुई है उस हिस्से परलगाना है दबी हुई नस को खोलने के लिए यह सबसे आसान उपाय है या फिर आपको हार सिंगार का पौधा, जिसको को पारिजात भी कहा जाता है। इसके पत्तों को पानी में उबालकर लगातार सेवन करने से भी दबी हुई नस को खोलने में मदद मिलती है।

रीढ़ की हड्डी की दबी हुई नसों का इलाज

आपके लिए दबी हुई नस के लिए सबसे अधिक अच्छा इलाज प्रभावित क्षेत्र के लिए आराम है। आपका डॉक्टर आपको ऐसी किसी भी गतिविधि को रोकने के लिए कहेगा जो संपीड़न का कारण बनती है या बढ़ जाती है। दबी हुई नस के स्थान के आधार पर, आपको क्षेत्र को स्थिर करने के लिए एक पट्टी, कॉलर या ब्रेस की आवश्यकता हो सकती है। इसके अलावा रीढ़ की हड्डी की दबी हुई नसों का इलाज में ऊपर लिखा नुस्खा भी पूरा काम करेगा। 

दबी हुई नस खोलने का घरेलू उपाय

दरअसल जब नसों में छोटे वाल्व कमजोर हो जाते हैं तो वैरिकाज़ नसें विकसित हो सकती हैं। ये वाल्व आमतौर पर रक्त को नसों के माध्यम से पीछे की ओर बहने से रोकते हैं, और जब वे क्षतिग्रस्त हो जाते हैं तो रक्त नसों में जमा हो सकता है। इससे मुड़ी हुई और सूजी हुई नसें हो जाती हैं जो बहुत दिखाई देने लगती हैं। जिसमें आपको कुछ ऐसे लक्षण दिखने को मिल सकते हैं। 

  • पैरों में जलन या धड़कन की अनुभूति
  • असहज पैर जो भारी या दर्द महसूस करते हैं
  • मांसपेशियों में ऐंठन जो रात में अधिक ध्यान देने योग्य हो सकती है
  • पैरों और टखनों में सूजन
  • सूखी या खुजली वाली त्वचा जो वैरिकाज़ नस के ऊपर पतली दिखाई देती है
  • नस खोलने की आयुर्वेदिक दवा पतंजलि

ऐसे में आपको दबी हुई नस को खोलने के लिए घरेलु उपाय में पान वाला चूना काम आएगा इस चूने को पानी, दही, लस्सी या जूस में किसी एक साथ अच्छे से मिलाएं व दिन में चुटकी भर चूना का प्रयोग करना है इस बात का ध्यान रखें कि सुबह- सुबह खाली पेट इस नुस्खे न करें जो आपकी दबी हुई नस को खोलने में मदद करेगा।

मेरे सभी पाठकों को मेरा प्यार भरा नमस्कार, में काफी वर्षों से पत्रकारिता में कार्य कर रहा हूं और मैंने अपनी पढ़ाई भी मास्टर जर्नलिश्म से पुरी किया है। मुझे लिखना और नए तथ्यों को खोज करना पसन्द है। मुझे नई जानकारी के लिए न्यूज पेपर की अवश्यकता नहीं पड़ती में खुद इनफॉर्मेशन हासिल करने में रुचि रखता हूं। साथ ही वेबसाईट बनाना, seo, जैसी स्किल में महारथ हासिल है।

error: Content is protected !!