कालसर्प दोष दूर करने का 1 रामबाण उपाय और काल सर्प दोष इफ़ेक्ट व मैरिज

आपकी कुंडली में भी यदि कालशर्प दोष है तो आप घबराएं नहीं यहाँ हम आपको  कालसर्प दोष दूर करने का 1 रामबाण उपाय बताने वाले हैं यदि आप इस दोष का निवारण ज्योतिष से करवा रहे हैं तो कालसर्प दोष का निवारण कहां होता है यह भी बताएँगे। आपकी शादी में काल सर्प दोष इफ़ेक्ट व मैरिज जैसे समस्याएँ उत्पन्न हो रही है तो आप यहाँ सही जगह पर है साथ ही आपको काल सर्प योग रिंग फिंगर के बारे में भी जानकारी देंगे। आपको अच्छे से पढ़ना होगा जो की आपको १००% फायदा देगा यदि आप बिश्वास रखते हैं तो आप आज यहाँ खुश होकर समाधान करने वाले हैं। 

1. कालसर्प दोष दूर करने का 1 रामबाण उपाय

तुम्हारी कुंडली में भी कालसर्प दोष है तो कालसर्प दोष से मुक्ति का सबसे सरल उपाय अपनाकर आप घर बैठे ही यह लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आपको रोज राहुकाल में राहु 108 यंत्रों को बहते जल में प्रवाहित करना है और किसी सुबह मुहूर्त में अपने अपने घर के सामने मुख्य दरवाजे पर स्वस्तिक लगाना है उसके बाद अमावस्या के दिन अपने पितरों को तृप्त करने के लिए चांदी के नाग को दान करें। कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए आपको प्रतिदिन 7 बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ करना है व अनुमान जी को सिंदूर, बताशा चढ़ाना है। फिर शिव मंदिर में चांदी के नाग की पूजा करें और अपने पितरों का ध्यान करें एवं श्रध्दापूर्वक बहते हुए नदी के पानी में लोहे या तांबे से बने नाग विसर्जन करें। श्रावण मास में 30 दिनों तक भगवान महादेव का दही से अभिषेक करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2. कालसर्प दोष का निवारण कहां होता है

कुंडली में भी कालसर्प दोष का योग बन रहा है और आपको हर कार्य में बिघ्न बाधाओं का सामना करना पढ़ रहा तो आप इसका उपाय कर सकते हैं आपको यह उपाय किसी भी मंदिर के पंडित से मिलना होगा वह आपकी इस समस्या से आपको निजात दिला सकता है आप उनके पास अपनी जन्म कुंडली ले के जाएँ व अपनी अपनी समस्या का बताएं फिर आप उनके मार्ग दर्शन में यह कार्य संपन्न कर सकते हैं. काल सर्प दोष के नकारात्मक प्रभावों को कम किया जा सकता है और कुछ उपायों का पालन करके इस योग के अत्यधिक दुर्भावनापूर्ण प्रभावों से खुद को बचाया जा सकता है जैसे: महा मृत्युंजय मंत्र का दिन में दो बार 11 बार जाप करना। प्रतिदिन 108 बार ‘ॐ नमः शिवाय’ का जाप करें।

3. काल सर्प दोष इफ़ेक्ट व मैरिज

यह कालशर्प दोष आपकी शादी में बिघ्न बाधाएं दाल सकता है आपकी बात बनते बनते रुक सकती है रुकावट करने के लिए कोई न कोई बीच में अड़ंगे जरूर लगाएगा इस समय पर गूंगा भी आपके खिलाफ बोलने की पूरी तैयारी पर रहता है काल शर्प दोष का प्रभाव मैरिज में बहुत बुरा होता है यह आपकी मैरिज होते होते रोक सकता है। जल्द से जल्द इसका निवारण करें अन्यथा आपको ज्योतिष के अनुशार भरी संकट का सामना करना पढ़ सख्त है। समय रहते ही किसी ज्योतिष की मदद से यह उपाय जरूर करें ताकि आपको कोई दुःख का सामना न करना पड़े। 

4. काल सर्प योग रिंग फिंगर

शर्प आकर की अंगूठी को जातक दाएं हाथ के मध्यमा अंगुली में धारण करें। सर्प आकार की ये अंगूठी व्यक्ति की कुंडली से कालसर्प, पितृदोष के साथ ग्रहण दोष से छुटकारा दिलाती है। इस अंगूठी को धारण करने से व्यक्ति को सुख-शांति के साथ किस्मत पर शुभ असर पड़ता है। इस अंगूठी को चांदी या फिर अष्टधातु से बनाकर ही पहनना चाहिए। यदि आप यह अंगूठी पहनते है तो आपको नौकरी, बिजनेश में फायदे होते हैं। इससे पहनने के आपको अन्य भी फायदे मिल सकते हैं इसको धारण करने से पूर्व आपको अपने ज्योतिष से अवश्य संपर्क करना चाहिए। 

Share social media

मेरे सभी पाठकों को मेरा प्यार भरा नमस्कार, में काफी वर्षों से पत्रकारिता में कार्य कर रहा हूं और मैंने अपनी पढ़ाई भी मास्टर जर्नलिश्म से पुरी किया है। मुझे लिखना और नए तथ्यों को खोज करना पसन्द है। मुझे नई जानकारी के लिए न्यूज पेपर की अवश्यकता नहीं पड़ती में खुद इनफॉर्मेशन हासिल करने में रुचि रखता हूं। साथ ही वेबसाईट बनाना, seo, जैसी स्किल में महारथ हासिल है।

error: Content is protected !!