आज हम देहरादून में मैडम रजनी रावत जो की किन्नर हैं उनकी बायोग्राफी के बारे मैं बात करेंगे रजनी रावत समस्त देहरादून उत्तराखंड की किन्नर गद्दी नसीन हैं जो एक समाजसेवी भी हैं व उनका राजनीतिक करियर भी रहा है उन्हें देहरादून किन्नर समाज की गुरुमाता के रूप में भी जाना जाता है वह कोंग्रेस से महीला आयोग में उपाध्यक्ष के तौर पर राज्य मंत्री भी रह चुके हैं मैडम रजनी रावत प्रतिभा के धनी हैं उनकी गिनती देहरादून के करोड़ पतियों में होती है। उनका मूल व्यवसाय बधाई मांगना है।
मैडम रजनी रावत कौन हैं
आपको बता दूं कि रजनी रावत किन्नर समाज की गद्दी नसीन होने के साथ पॉलिटिक्स में भी रुचि रखी हैं उनसे संपर्क करने उन्होने बताया कि वह लगभग 25 सालों से समाज सेवा कर रही हैं उनका मूल कर्तव्य बेटियों की शादियां करना है वह अपना गुजर बसर बढ़ाई मांग कर करती हैं जिससे वह समाज सेवा में भी अपना कदम भारी रखती हैं वह ज्यादा से ज्यादा गरीबों की मदद करना चाहती हैं। उन्होंने राजनीतिक करियर में भी अनेकों चुनाव लडे है। जिनकी जन्म तिथि 1 जनवरी 1969 बताया गया है और आंखों का रंग काला है जिनकी सैक्षिक योग्यता 10 वीं पास है
जानते हैं रजनी रावत जी का राजनीतिक व समाज सेवी का सफर
रजनी रावत जी ने बताया की वह 25 से अधिक वर्षों से गरीब कन्याओं कि शादी करवा रही हूँ बेटी की शादी का हर खर्च उठाना मेरा कर्तव्य है। 2008 में देहरादून से मेयर का चुनाव लड़ी, जिसमें हार का सामना करना पड़ा। 2009 में टिहरी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ा, मेहनत और लगन तथा समस्त जनता के स्नेह से जीत का समक्ष देखते हुये सिर्फ श्री विजय बहुगुणा जी के आग्रह पर मैने उनको कॉंग्रेस भवन राजपुर, देहरादून में मा० श्री आर. के. धवन जी, मा. श्री राजीव शूक्ला जी के समक्ष मेरा समर्थन दिया ।
2012 में रायपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक का चुनाव लड़ा और अच्छे वोट प्राप्त किये। 2013 में देहरादून महानगर से मेयर का निर्दलीय चुनाव लडा 57000 वोट प्राप्त करके दुसरे स्थान पर रही। 2017 में रायपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक चुनाव लडा और अच्छे वोट प्राप्त किये। 2019 में देहरादून से मेयर का चुनाव लड़ा। जिसमें वह असफल रही।
मैडम रजनी रावत जी के कुछ सामाजिक कार्य
- अनाथ बच्चों को गोद लेकर उनका पालन पोषण एवं शिक्षा देकर उनका भविष्य बनाना । 2. निर्धन, नेत्रहीन एवं मुकबधिर लोगों की चिकित्सा हेतु आर्थिक रूप से सहायता करना ।
- गौसंर्वधन ।
- भाटिया समाज, प्रेमनगर, देहरादून को पूजा पाठ के लिये सत्संग भवन एवं जगह दान में दिया ।
- कारगिल शहीदों के सहायतार्य रू 11 लाख दिये गए एवं शहीदों के परिवारों को सम्मनित किया।
- 2013 में केदारनाथ आपदा में जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरित किया। 7. 2020 में कोरोना महामारी में मुख्यमंत्री राहत कोष में रू 11 लाख मा० मुख्यमंत्री जी को दिये।
- 2021 में कोरोना महामारी कि दूसरी लहर में मुख्यमंत्री राहत कोष में रू 21 लाख मा० मुख्यमंत्री जी को दिये।
- कोरोना महामारी के दौरान घर-घर जाकर राशन, वस्त्र व सेनेटाइजर वितरित किये इस दौरान मा० वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक द्वारा देहरादून में सम्मानित किया गया।
संक्षिप्त विवरण
सन् 1990 में दया भारत सोसाइटी संस्था देहरादून की स्थापना की व संस्थापक एवं अध्यक्षा के रूप में सामाजिक कार्य जैसे रक्तदान शिविर, नेत्र चिकित्सा शिविर, विद्यालयी छात्रों के लिये गणवेश, कापी, किताबें इत्यादी का निःशुल्क वितरण, होनहार गरीब विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिये आर्थिक मदद के द्वारा प्रोत्साहित करना, सर्दी के मौसम में गरिब निर्धन लोगों में कंबल एवं वस्त्रों का वितरण करना, असहाय अनाथ बालिकाओं का विवाह करना, गरीब बेसहरा विधवा एवं अपाहिज लोगों की सेवा करना इत्यादी कार्य करना शामिल है।