औरतों को शिवलिंग छूना चाहिए या नहीं तो जान लें लड़कियों को शिवलिंग की पूजा क्यों नहीं करनी चाहिए

पूजा करते है तो आप यह जरूर सोचें की औरतों को शिवलिंग छूना चाहिए या नहीं छूना चाहिए उससे भी ज्यादा ज्ञान की बात तो यह है की लड़कियों को शिवलिंग की पूजा क्यों नहीं करनी चाहिए आखिर क्यों इस बात पे प्रतिबन्ध है कुछ पाठकों ने पुछा था की गर्भवती महिला को शिवजी की पूजा करनी चाहिए या नहीं तो उनके लिए भी यहाँ जानकारी है और गर्भवती महिला हवन कर सकती है या नहीं जिनका यह सवाल था उनके सभी सम्बंधित सवाल आज आपकी मीडिया के इस आर्टिकल में आपको मिल जायेंगे। अच्छा लगे तो हमें जरूर लिखें। हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें।

औरतों को शिवलिंग छूना चाहिए या नहीं

आप सभी का काफी समय से यह सवाल था की औरतों को शिवलिंग छूना चाहिए की नहीं तो आपको ज्योतिषों के अनुसार यह पता होना चाहिए औरतों को शिवलिंग को नहीं छूना चाहिए क्यूंकि इसको छूने का हक़ केवल माता पार्वती जी को है यदि कोई स्त्री शिवलिंग को छूती हैं या शिवलिंग पर जल चढाती हैं तो उनको यह नहीं करना चाहिए इससे माता पार्वती रुष्ट हो जाती है यह कार्य उनको बिद्वानों की सहायता से करना सही रहेगा।  इस कारण आपको शिवलिंग छूने से मना किया जाता है। शास्त्रों के अनुसार शिवलिंग की पूजा करने व शिव की भक्ति करने से निसंतान को भी संतान की प्राप्ति हो जाती है ऐसे में यदि आप संतान प्राप्ति या मनोकामना पूर्ण करने के लिए लिंग की पूजा करना चाहती हैं तो आपको सम्बंधित विशेषज्ञ से संपर्क जरूर करना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह हैं औरतों को शिवलिंग की पूजा करने के फायदे

यदि आप परिवार सुखशांति चाहते हैं और चाहते हैं की शिवलिंग की पूजा करें तो औरतों को शिवलिंग की पूजा करने के बजाय मूर्ति की पूजा करें पूर्ति पूजा करने से गृह कलेश, पारिवारिक सुख शांति बानी रहेगी आपको किसी भी प्रकार का कष्ट नहीं मिलेगा। आपकी तरक्की होती रहेगी ब्यापार में फायदे मिलेंगे अविवाहित स्त्रियों शिव की मूर्ति पूजा करने से उनको शिव जैसा पति मिलेगा जो हर कार्य में कुशल रहेगा इसके लिए आपको पंडित सोलह सोमवार का ब्रत रखने के लिए भी कह सकता है साथ ही शिव की पूजा करने से कालशर्प दोष जैसी समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

यह भी पढ़ें : असली शालिग्राम की पहचान कैसे करें, क्या स्त्री शालिग्राम की पूजा कर सकती है जानें यहाँ

लड़कियों को शिवलिंग की पूजा क्यों नहीं करनी चाहिए

देवों के देव महादेव जी की पूजा सावन मास सर्वाधिक किया जाता है इस समय लड़कियों को शिवलिंग की पूजा नहीं करनी चाहिए क्योंकि शिवलिंग की पूजा करना या रुद्राभिषेक  करना महिलाओं तथा अविवाहित लड़कियों के  स्पर्श करने से बहुत अशुभ प्रभाव हो सकता है यह माता पार्वती को बिलकुल भी पसंद नहीं है वह नाराज होकर आपको शाप भी दे सकती हैं। इसलिए आपको शिवलिंग नहीं पूजना चाहिए न ही जल चढ़ाना चाहिए।

गर्भवती महिला को शिवजी की पूजा करनी चाहिए या नहीं

ध्यान देने योग्य बात तो यह की गर्भवती महिला को शिवजी की पूजा की पूजा करने में कोई परेशानी नहीं है यह उनकी आस्था पर निर्भर करता है शिवजी को पूजा करना उनके अच्छा फलदायक साबित हो सकता है लेकिन आपको यह ध्यान रखना है की आप पूजा करें साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें व शिवलिंग न छुएं आपकी आस्था से आपका होने वाला बच्चा बड़ा ही पराकर्मी होगा व हर कला में निपूर्ण व आपके लकी होगा। यह ज्ञान को अत्यधिक अर्जित करेगा और शिव भक्त होगा हालाँकि यह निर्भर करता है आपकी आस्था और विधाता की लेखनी केशी होगी।

क्या गर्भवती महिला हवन कर सकती है या नहीं

आपके द्वारा किये गए यह सवाल क्या गर्भवती महिला हवन कर सकती है या नहीं तो में आपको बता दूँ की आपको हवन करने की कोई मनाही नहीं है यह तब करें जब आपके पति आपके साथ में और साथ बैठकर आप हवन कर रहें हो कुछ लोगों का मानना होता है की गर्भवती के दौरान आपको हवन नहीं करना चाहिए ऐसा नहीं है आप हवन कर सकती हैं लेकिन आपको सावधानी का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए हवन से निकलने वाला धुंवा आपके लिए हानिकारक हो सकता है इसके लिए आप विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। उसके बाद ही हवन के लिए आगे बढ़ें हम यहाँ किसी भी प्रकार का समर्थन नहीं करते हैं।

Share social media

मेरे सभी पाठकों को मेरा प्यार भरा नमस्कार, में काफी वर्षों से पत्रकारिता में कार्य कर रहा हूं और मैंने अपनी पढ़ाई भी मास्टर जर्नलिश्म से पुरी किया है। मुझे लिखना और नए तथ्यों को खोज करना पसन्द है। मुझे नई जानकारी के लिए न्यूज पेपर की अवश्यकता नहीं पड़ती में खुद इनफॉर्मेशन हासिल करने में रुचि रखता हूं। साथ ही वेबसाईट बनाना, seo, जैसी स्किल में महारथ हासिल है।

error: Content is protected !!