जानें लें नसों के ब्लॉकेज खोलने के आयुर्वेदिक दवा

लोगों में नसों के ब्लॉकेज की समस्या आम हो चुकी है ऐसे में नसों के ब्लॉकेज खोलने के आयुर्वेदिक दवा ब्लॉकेज खोलने के लिए इस्तेमाल लोगों के बीच में प्रचलन में है और यहाँ आज हम नसों के ब्लॉकेज खोलने के आयुर्वेदिक दवा को आपके बताएँगे जिसमें कुछ पतंजलि की हैं और कुछ अन्य की हैं नस खोलने की आयुर्वेदिक दवा Patanjali ने भी दिया है जिसका उपयोग सभी मरीज वैद्य की सलाह के अनुसार करते हैं यहाँ आपको कुछ ऐसी ही दवाओं के बारे में बताया जा रहा है जिसका उपयोग आपको बिना डॉक्टर के नहीं करना है। नसों के ब्लॉकेज खोलने के आयुर्वेदिक मेडिसिन के लिए आप अपने नजदीकी पतंजलि स्टोर पर जा सकते हैं या फिर हमारे द्वारा दिए गए अमेज़न लिंक पर भी क्लीक कर सकते हैं।

नसों के ब्लॉकेज खोलने के आयुर्वेदिक दवा

आप भी अगर नसों के ब्लॉकेज से पीढ़ी हैं तो आपको यह आयुर्वेदिक दवा बहुत काम आने वाली है नसों के ब्लॉकेज खोलने के लिए लहसुन , दूध,  बादाम, हरिद्रा और योग बेहद फायदेमंद दवा है इससे आपके नसों के ब्लॉकेज खोलने में मदद मिलती है इसमें खून को शुद्ध करने की क्षमता होती है इसका सेवन करने से आप इस रोग से निजात सकते हैं। लहसुन , दूध,  बादाम, हरिद्रा आपके रक्त प्रवाह को ठीक करता है और आपकी नसों की समस्या को ठीक करने में सहायता प्रदान करता है। आपको इसका सेवन सुबह श्याम खाने में अवश्य करना चाहिए साथ में यह आपके जोड़ूँ के दर्द में भी रामबाण इलाज है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लहसुन और दूध

आप अपने नसों की समस्या से तुरंत निजात पाना चाहते हैं तो आपको लहसुन को दूध के साथ मिलाकर पीना चाहिए आप चाहें तो इसको अपने स्वाद अनुसार बना सकते हैं लेकिन कुछ दिनों का कष्ट आपको अच्छा रिसल्ट देगा। जिससे की आपकी नसों के ब्लॉकेज में आपको फायदा पहुंचेगा। इसी प्रकार यदि आप बादाम का भी सेवन करते हैं तो आपको इस समस्या से तुरंत ही निजात मिलेगा आपको रोजाना ४ बादाम भिगोकर खाना चाहिए वैसे बादाम खाना आपके दिमाग के लिए भी फायदेमंद माना जाता है परन्तु नशों के ब्लॉकेज में यह रामबाण इलाज का काम करेगा।

नस खोलने की आयुर्वेदिक दवा

वैरिकाज़ नसों के लिए मत्स्य वेद वैरीफ्लो दवा को बनाने वाली कंपनी के अनुसार यह 100% प्राकृतिक हर्बल पूरक दवा है यह  वैरी-फ्लो रक्त वाहिकाओं की वैरिकोसिटी में सुधार करता है और यह पैरों में सामान्य नस के कार्य का समर्थन करता है यह वैरिकाज़ नस में दर्द और बेचैनी को कम करने में मदद करता है। अंतर्निहित संचार प्रवाह में भी सुधार करता है। लेकिन इस्तेमाल करने के लिए आपको डॉक्टर की सलाह सर्वमान्य है। बिना जानकारी के इस दवा को न लें जोखिम से बचें।

मेरे सभी पाठकों को मेरा प्यार भरा नमस्कार, में काफी वर्षों से पत्रकारिता में कार्य कर रहा हूं और मैंने अपनी पढ़ाई भी मास्टर जर्नलिश्म से पुरी किया है। मुझे लिखना और नए तथ्यों को खोज करना पसन्द है। मुझे नई जानकारी के लिए न्यूज पेपर की अवश्यकता नहीं पड़ती में खुद इनफॉर्मेशन हासिल करने में रुचि रखता हूं। साथ ही वेबसाईट बनाना, seo, जैसी स्किल में महारथ हासिल है।

error: Content is protected !!