Tata की सबसे बेस्ट सेलिंग कार Tiago की खरीद में 84% से भी ज्यादा उछाल को देखा गया है। टाटा मोटर्स punch Suv और Nexon को ताबड़तोड़ खरीदा जा रहा है इसकी खरीद रुकते नहीं रुक रही है लोगों को यह कार बेहद पसंद आ रहा है यह कार सस्ती होने के साथ साथ बेस्ट फीचर भी देती है। Tata motors car इस वक्त अपने यूजर्स की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी बन गया है।
Tata की सबसे अच्छी और सस्ती कार
दरअसल Tata Tiago hech back सबसे सस्ती कार है किसकी ऑनरोड कीमत आपको 5 लाख 50 हजार रूपए है इसके फीचर ग्राहकों को बेहद पसंद हैं यह कार काफी खरीदा जा चुका जो कि 84% की उछाल पर है आपको बता दें 2022 में यह कार केवल 4002 यूनिट ही बिकी थी लेकिन इसमें अचानक से उछाल से सभी के होश उड़ा रखे हैं। और अब Tata Tiago की सेल दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है।