प्रेगनेंसी में ब्लीडिंग रोकने के घरेलू उपाय गर्भवती महिलाएं क्‍या करें

प्रेगनेंसी में ब्लीडिंग रोकने के घरेलू उपाय : प्रेगनेंसी में ब्‍लीडिंग रोकने के लिए तुरंत कुछ नहीं किया जा सकता है। ऐसा ऐसा हो सकता है कि कुछ घंटों में ब्‍लीडिंग अपने आप बंद हो जाए या समय के साथ ब्‍लीडिंग बढ़ जाए। इसलिए प्रेगनेंसी में ब्लीडिंग रोकने के और जटिलता से बचने के लिए डॉक्‍टर से बात करें। ब्‍लीडिंग को रोकने के लिए खुद कुछ करना सही नहीं है।

हालांकि, आप कुछ आसान से तरीकों से प्रेगनेंसी में ब्‍लीडिंग को रोक सकती हैं। इसमें स्‍वस्‍थ जीवनशैली, ताजा आहार, पर्याप्‍त पानी पीकर, चोट आदि से बचकर, धूम्रपान और शराब से दूर रहकर, स्‍ट्रेस से बचकर और पर्याप्‍त नींद लेकर आप इस परेशानी से बच सकती हैं। प्रेग्नेंसी में मां और बच्चे दोनों को सेहतमंद रखेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कभी-कभी प्रसव से पहले या प्रसव के समय गर्भाशय फट जाता है जिस कारण गर्भ का भ्रूण पेट की ओर खिसक जाता है. यह स्थिति गर्भवती महिला व बच्चा दोनों के लिए खतरनाक स्थिति है. ऐसी स्थिति में भी खून बहता है.

गर्भवती महिलाएं क्‍या करें

प्रेगनेंसी के दौरान प्रीनैटल केयर जरूर लें। डॉक्‍टर द्वारा बताई गई दवाएं और सप्‍लीमेंट भी लें। अगर कोई परेशानी या चिंताजनक लक्षण दिख रहे हैं तो डॉक्‍टर काे इस बारे में बताएं। कोई भी रूटीन चेकअप मिस न करें। डिलीवरी के बाद भी अच्‍छी केयर लें ताकि अगली प्रेगनेंसी में भी कोई दिक्‍कत न आए।

प्रेगनेंसी और पीरियड्स दोनों एक दूसरे से कनेक्टेड हैं।

प्रेगनेंसी में ब्लीडिंग रोकने के घरेलू उपाय : पीरियड्स न आने या मिस होने पर प्रेगनेंसी की संभावना हो सकती है। प्रेगनेंसी के दौरान अगर ब्लीडिंग हुई तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें। ब्लीडिंग होने के दूसरे कारण भी हो सकते हैं। ओव्यूलेशन के दौरान जब फीमेल एग और मेल स्पर्म फर्टिलाइज होते हैं तब प्रेगनेंसी होती है।

प्रेगनेंट होने के बाद अगर ब्लीडिंग हो तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। पहली तिमाही में हल्की हल्की स्पॉटिंग हो सकती है, लेकिन अगर ब्लीडिंग हो तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। दूसरी और तीसरी तिमाही में हल्की स्पॉटिंग को भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। प्रेगनेंसी में ब्लीडिंग होना गर्भपात (Miscarriage) या दूसरी किसी गंभीर समस्या की तरफ इशारा हो सकता है।

मेरे सभी पाठकों को मेरा प्यार भरा नमस्कार, में काफी वर्षों से पत्रकारिता में कार्य कर रहा हूं और मैंने अपनी पढ़ाई भी मास्टर जर्नलिश्म से पुरी किया है। मुझे लिखना और नए तथ्यों को खोज करना पसन्द है। मुझे नई जानकारी के लिए न्यूज पेपर की अवश्यकता नहीं पड़ती में खुद इनफॉर्मेशन हासिल करने में रुचि रखता हूं। साथ ही वेबसाईट बनाना, seo, जैसी स्किल में महारथ हासिल है।

error: Content is protected !!